31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Edufest 2023: इंतजार खत्म, आज से तीन दिन होगी ​एजुकेशन और करियर की बातें

राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश के सबसे बड़े एजुकेशन और करियर फेयर ‘एजुफेस्ट 2023’ का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। फेयर का आयोजन एग्जिबिशन ग्राउंड, अरावली मार्ग, शिप्रापथ, मानसरोवर में किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 19, 2023

fest.jpg

जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश के सबसे बड़े एजुकेशन और करियर फेयर ‘एजुफेस्ट 2023’ का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। फेयर का आयोजन एग्जिबिशन ग्राउंड, अरावली मार्ग, शिप्रापथ, मानसरोवर में किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी के चीफ मेंटर डॉ सुधांशु फेयर का शुभारंभ करेंगे। फेयर में देश की नामी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे। एजुफेस्ट में छात्रों को करियर और एडमिशन से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा।

ये हैं प्रायोजक
इस फेस्ट के मुख्य प्रायोजन ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी है। फेस्ट के को-स्पॉन्सर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,मैनेजमेंट एवं ग्रामोत्थान , आईआईएचएमआर यूूनिवर्सिटी, ग्लाेबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी होंगी। एसोसिएट स्पॉन्सर- पू र्णिमा यूनिवर्सिटी, आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अपेक्स यूनिवर्सिटी होगी। नॉलेज पार्टनर जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी होगी। एजुकेशन पार्टनर जगन्नाथ यूनिवर्सिटी होगी। को-पावर्ड बाय वीएसआई ग्रुप, करियर एक्सपर्ट बियानी कॉलेज होगा। एडमिशन पार्टनर कॉलेज देखो डॉट कॉम होगा।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने 5 लाख बच्चों को दिया मुफ्त शिक्षा का तोहफा

ये होंगे पार्टिसिपेंट
फेयर में यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी जयपुर, एस आर एम यूनिवर्सिटी गाजियाबाद, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, एमआईटी वर्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे, पिंपरि चिंचवड यूनिवर्सिटी पुणे, आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एंड आईटी, पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज, आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अग्रवाल शिक्षा समिति, सेंट विल्फ्रेड्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्राफ्ट एंड डिज़ाइन, जयपुर बालाजी कॉलेज, आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, श्री महावीर कॉलेज, एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, गुजरात इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सम्यक सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया, न्यूरॉनस एजुकेशनल सर्विस शामिल होंगे। फेयर में डेयरी पार्टनर पॉयस डेयरी, वॉयस ऑफ एजुफेस्ट 95 एफएम तडका, आउटडोर पार्टनर प्लेनेट आउटडोर हैं।

65 फीसदी से अधिक अंक वालों को सम्मान
12 वीं में 65 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को एजुफेस्ट में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को अंक तालिका की फोटो साथ लानी होगी। छात्र फेयर विजिट करने के लिए मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन कराएं।

जरूरतमंदो को मिलेगी नि:शुल्क कॉलेज शिक्षा
सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी की ओर से सत्र 2023-24 में 100 गरीब छात्र छात्राओं को नि:शुल्क कॉलेज शिक्षा दी जाएगी। एजुफेस्ट में आने वाले बच्चे ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी की स्टॉल्स जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के आबू की सौंफ है खास, विदेश तक पहुंच रही महक

जल्द करें रजिस्ट्रेशन
छात्र नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए 9116331122 पर मिस्ड कॉल कर करें। अधिक जानकारी के लिए 9928015903 , 9828473938 , 9799391237 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

फोटो खिंचाने के लिए अंकतालिका लाएं छात्र
सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं और राजस्थान बोर्ड 12 वीं में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र अखबार मेंं फोटो प्रकाशित कराने के लिए फेयर में दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच अंक तालिका के साथ आएं।

फेयर में विद्यार्थियों को मिलेगी ये सुविधाएं भी
- छात्रों को स्कॉलरशिप के साथ एजुकेशन लोन की जानकारी मिलेेगी।
- नि:शुल्क साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा
- शिक्षाविदों की ओर से विभिन विषयों पर प्रतिदिन सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
- विद्यार्थियों की पर्सनल काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी
- प्रतियोगी परीक्षा के लिए गाइडेंस मिलेगा।
- रोजगार परक कोर्स की जानकारी दी जाएगी।
- मेडिकल, इंजीनियरिंग, कॉमर्स सहित अन्य क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के बेहतर विकल्प मिलेंगे।
- यूनिवर्सिटी कैंपस विजिट और वर्चुअल कैंपस विजिट के साथ में स्पॉट एडमिशन सुविधा भी मिलेगी।
- फेयर में वातानुकूलित डोम होगा।