
जयपुर / बीकानेर।
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र के बीच बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर आई। विधायक की कार से रविवार को टक्कर लगने से घायल शख्स की मौत हो गई। इधर, मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक आश्रित परिवार को एक करोड़ रूपए बतौर मुआवज़ा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए विरोध जताया है।
सदर सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ के मुताबिक हादसा तब हुआ, जब विधायक राजमाता सुशीला कुमारी की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच पीबीएम अस्पताल के शिशु अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर उनकी कार से एक बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार मोहम्मद हसन घायल हो गया।
सामने आया कि मोहम्मद वहीं पीबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मी था। वो ड्यूटी के बाद घर जा रहा था। ट्रॉमा सेंटर चिकित्सकों के मुताबिक नर्सिंगकर्मी के पैर व दो-तीन जगह जाहिरा तौर पर चोटें आई थीं। अंदरूनी चोट से आंतरिक रक्तस्राव होने लगा, तो हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया। पीबीएम अधीक्षक सैनी के मुताबिक रास्ते में ही मोहम्मद हसन ने दम तोड़ दिया।
जानकारी में सामने ये भी आया है कि सड़क हादसे के बाद घायल बाइक सवार नर्सिंगकर्मी को विधायक ने ही संभाला और गनमैन व चालक के साथ उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर उपचार के लिए भेजा। साथ ही अपनी कार को सदर थाने भिजवा कर स्वयं दूसरी कार से रवाना हुए।
पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी के मुताबिक, हालत गंभीर होने पर युवक को जयपुर रैफर किया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। देररात को उसका शव वापस बीकानेर लाकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह नर्सिंगकर्मी मोर्चरी के आगे एकत्रित हो गए।
नर्सिंगकर्मियों ने मृतक आश्रित के एक परिजन को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में छाेटूराम चौधरी, अमरसिंह गाेदारा, जगदीश कालवा, कमल कुमार जोशी, दीपक गौड़, इमदाद अली सहित पीबीएम के अनेक नर्सिंगकर्मी शामिल हैं।
Published on:
13 Mar 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
