
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan election 2018 ) के लिए बीजेपी ने रविवार देर रात अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (Rajasthan BJP Candidate List 2018 ) जारी कर दी है। पार्टी ने 131 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक के बाद नामों पर अंतिम मुहर लगी। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बीजेपी मुख्यालय से जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फेंस कर की।
उम्मीदवारों की लिस्ट में 12 महिलाओं 32 युवाओं को मौका दिया गया है। इस लिस्ट में 25 नए चेहरों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य की सभी 200 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई जिनमें से 131 सीटों के लिये नाम तय कर दिए गए हैं। बाकि उम्मीदवारों की घोषणा अंतिम निर्णय लेकर बाद में की जाएगी। इसके लिए समिति ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अधिकार दिया है।
प्रत्याशियों की नाम की ऐलान के लिए दिल्ली में दो दिन से बीजेपी नेताओं में मैराथन बैठकों का दौर चला। इससे पहले दिल्ली में सुबह से ही राजस्थान के बडे नेताओं की संगठन महामंत्री रामलाल के साथ प्रत्याशी चयन पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में रामलाल ने प्रस्तावित नामों की लिस्ट दी। साथ ही उन पर सामूहिक चर्चा भी हुई। इसके बाद सभी नेता अमित शाह के घर पर मीटिंग हुई।
Updated on:
12 Nov 2018 12:13 am
Published on:
11 Nov 2018 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
