22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भाजपा के शेष जिलाध्यक्ष पर नया अपडेट, 10 दिन में घोषित होंगे बाकी 17 नाम

BJP District Presidents Update : राजस्थान में 17 जिलों में भाजपा के नए अध्यक्ष कब बनेंगे? भाजपा के शेष जिलाध्यक्ष पर नया अपडेट आ रहा है। भाजपा में संगठन चुनावों की प्रक्रिया फिर तेज होगी। आने वाले 10 दिन में इन जिलाअध्यक्षों के नामों का एलान किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
CG Nikay chunav Result 2025: महासमुंद से मुंगेली तक भाजपा ने लहराया परचम, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

BJP District Presidents Update : भाजपा के संगठन चुनावों की मंद पड़ी प्रक्रिया फिर से तेज होगी। दो माह देरी से चल रही चुनाव प्रक्रिया को अब जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिल्ली से आए हैं। भाजपा जल्द ही बचे हुए जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। पार्टी प्रदेश में 44 संगठन जिलों में से 27 में ही जिला अध्यक्ष घोषित कर पाई है। राजस्थान में 17 जिलों में भाजपा के नए अध्यक्ष कब बनेंगे। आने वाले 10 दिन में इन जिलाअध्यक्षों के नामों का एलान किया जाएगा।

बचे जिलों में अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया जल्द

भाजपा के राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव करवा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नेताओं को जिमेदारी दी गई थी। इस वजह से देरी हुई है, लेकिन अब चुनावों से मुक्त हो गए हैं। ऐसे में जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। संभवत: तीन-चार दिन में ही बाकी बचे जिलों में अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें :भारतीय रेलवे का राजस्थान को तोहफा, रेलवे मेंटीनेंस का नया हब बनेगा जयपुर

प्रदेशाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया की अभी तिथि नहीं आई

नारायण पंचारिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया की अभी तिथि नहीं आई है। भाजपा की राष्ट्रीय इकाई से निर्देश मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एक हजार से ज्यादा मंडलों में अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं और 52 हजार में से 43 हजार से ज्यादा में बूथ अध्यक्ष बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें :अटल विहार आवासीय योजना की आज निकलेगी लॉटरी, किस्मत खुलने की इंतजार में राजस्थान की जनता

नेताओं में नहीं बनी थी आपसी सहमति

गौरतलब है कि भाजपा को पिछले साल दिसबर में ही जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन विभिन्न चुनावों और संगठन के कार्यों के चलते इसमें देरी होती आ रही है। जिन जिलों में अभी तक जिला अध्यक्ष घोषित नहीं हो सके हैं, उनमें भी नेताओं में आपसी सहमति नहीं बनी थी।

27 भाजपा जिलाध्यक्ष किस समाज से आते हैं जानें

राजस्थान के 27 भाजपा जिलाध्यक्षों में सबसे अधिक संख्या 22 ब्राह्मण-वैश्य-ओबीसी वर्ग की है। कुल 3 महिलाओं को जगह दी गई है, पर इसमें एक भी आदिवासी चेहरा नहीं है। इन जिलाध्यक्षों में 6 वैश्य, 4 ब्राह्मण, 2 राजपूत और 1 सोनी समाज से सम्बंधित हैं। 3 जाट, 2 बिश्नोई, और 1-1 जांगिड़, तेली, प्रजापत व जट सिख सहित OBC वर्ग के 9 जिला अध्यक्ष हैं। गुर्जर समाज से 2 जिला अध्यक्ष सहित 3 एमबीसी और एससी से 2 जिला अध्यक्ष शामिल किए गए हैं।

ये 17 जिले के नए अध्यक्ष जोह रहे बाट

1- जयपुर शहर
2- जयपुर देहात उत्तर
3- बीकानेर शहर
4- झुंझुनू
5- दौसा
6- करौली
7- धौलपुर
8- सवाई माधोपुर
9- टोंक
10- भीलवाड़ा
11- जोधपुर उत्तर
12- डूंगरपुर
13- चित्तौड़गढ़
14- बारां
15- बूंदी
16- झालावाड़
17- प्रतापगढ़।