
प्रतीकात्मक फोटो
Rajasthan : बूंदी जिले से एक बड़ी खबर। एक ऑटो ड्राइवर परीक्षा के पेपर लेकर गायब हो गया। इस सूचना के बाद स्कूल व शिक्षकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मामला बूंदी जिले के भैरूपुरा पंचायत समिति के रानीपुरा गांव की है। एक ऑटो ड्राइवर को यह जिम्मेदारी दी गई कि वह बूंदी से परीक्षा पेपर लेकर रानीपुरा पहुंचा दे। पर रास्ते से ही ऑटो ड्राइवर पेपर लेकर गुम हो गया। इसके बाद तो शिक्षकों और स्कूल अफसरों में हड़कंप मच गया। उनके माथे पर पसीने आ गए। इसके साथ ही स्कूल के छात्र परेशान हैं कि ऑटो ड्राइवर पेपर लेकर कहां गायब हो गया। यह सोचकर चिंतित हैं कि अगर पेपर लीक हो गया तब तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। 31 अक्टूबर को कक्षा 3, कक्षा 4 और कक्षा 5 की परीक्षा होनी है। इस मामले में बूंदी के जिला कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस ने दी 5 नई गारंटियां, सीएम गहलोत बोले - सरकार बनी तो पूरा होगा वादा
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान के इस निर्दलीय विधायक को मिला बड़ा इनाम, कांग्रेस ने इस Hot Seat से बनाया उम्मीदवार
Updated on:
28 Oct 2023 03:15 pm
Published on:
28 Oct 2023 03:11 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
