25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा उपचुनाव: दो सीट 12 उम्मीदवार, कांटे का है मुकाबला, जानें कौन-कौन हैं मैदान में

खींवसर में एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, एक का हो चुका पहले ही खारिज, विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित

2 min read
Google source verification
rajasthan byelection 2019

विधानसभा उपचुनाव: दो सीट 12 उम्मीदवार, कांटे का है मुकाबला, जानें कौन-कौन हैं मैदान में

जयपुर.Rajasthan की दो सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव ( Rajasthan Byelection ) में खडे हुए प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। खींवसर ( Khimsar ) और मंडावा सीट पर अब कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। खींवसर से एक प्रत्याशी ने नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। खींवसर से ही एक प्रत्याशी का पहले ही नामांकन खारिज हो चुका है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नागौर जिले की खींवसर विधानसभा क्षेत्र अब कुल तीन उम्मीदवार मैदान में है जबकि झुंझुनूं की मंडावा विधानसभा क्षेत्र में नौ उम्मीदवार अपना भाग्य आमजाएंगे। दोनों विधानसभाओं के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा तथा मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी।


कहां से अब कौन प्रत्याशी

खींवसर:

कांग्रेस ( Congress ) -हरेन्द्र मिर्धा

रालोपा ( RLP ) -नारायण बेनीवाल

निर्दलीय-अंकुर शर्मा

मंडावा

कांग्रेस- रीटा चौधरी

भाजपा ( BJP )- सुशीला सीगडा

अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया-दुर्गा प्रसाद मीणा

राष्ट्रीय स्वर्ण दल-बेनी प्रसाद कौशिक

निर्दलीय-अल्तिफ, गणेश कुमार जोशी, प्रताप सिंह ख्याली पीओ, सत्यवीर सिंह कृष्णिया और सुभाष।

विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित

राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने एक अधिसूचना जारी कर मंडावा तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मतदान ( Voting ) दिवस 21 अक्टूबर को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लिखित अधिनियम के तहत अवकाश घोषित किया है। अधिसूचना के अनुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में उक्त दिवस का अवकाश रहेगा, ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

जुटेगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश के खींवसर और मंडावा में हो रहे उपचुनाव में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी प्रचार करने जाएंगे। इसके अलावा नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ( Satish Poonia ) के पदभार ग्रहण और दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तस्लीम बानो, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खां, हिदायत खां, प्रदेश महामंत्री मुंसिफ अली, प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक राणा, एम.सादिक खान, हमीत मेवाती समेत अन्य ने विचार रखे।