
election
जयपुर। राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई। उपचुनाव के लिए मतदान 29 जनवरी सोमवार को होगा और 1 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव का गजट नोटिफिकेशन 3 जनवरी को जारी होगा। चुनाव के लिए 10 जनवरी तक नामांकन किया जा सकेगा। 11 को प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 15 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनावों के लिए मतगणना 29 जनवरी को होगी। एक फरवरी को मतगणना की जाएगी और चुनाव प्रक्रिया 3 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: अजमेर लोकसभा उपचुनाव-कर्नाटक से वीवीपेट, यूपी से आएगी ईवीएम
अलवर से कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी
अलवर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी । पूर्व सांसद और पूर्व विधायक डॉ. करण सिंह यादव को कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। अभी तक कांग्रेस ने अजमेर व मांडलगढ़ से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं भाजपा प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है, इसके लिए रायशुमारी करवाई जा रही है।
इसलिए हो रहे उप चुनाव
अजमेर से भाजपा सांसद प्रो. सांवरलाल जाट, अलवर से भाजपा सांसद चांदनाथ योगी और मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का बीमारी के कारण निधन होने से तीनों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा था। हालांकि पूर्व में जब उप चुनाव हुए थे, तब कांग्रेस ने बाजी मारी थी।
राजस्थान में इन 3 सीटों पर उपचुनाव बेहद अहम माना जा रहा है। अगले साल दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों इसे सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं। दोनों पार्टियां चुनाव की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
video -बोले सचिन पायलट , कांग्रेस लहराएगी सत्ता में अपना परचम, पूर्ण बहुमत से फिर करेंगें COME BACK
Updated on:
29 Dec 2017 09:37 pm
Published on:
28 Dec 2017 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
