राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का सभी को इंतजार है। माना जा रहा है कि 24 दिन बाद बुधवार को राजभवन में शपथ ग्रहण कराई जा सकती है। इस बीच ये चर्चा जोरों पर है कि राजस्थान में वे कौन कौनसे विधायक हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। वहीं राजभवन ने भी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों की जानकारी के अनुसार भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के पहले फेज़ में एक दर्जन के करीब मंत्री बनाये जाएंगे।