22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, CET परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग, नहीं मिलेंगे 4 विकल्प

Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं से पहले लगने वाली CET परीक्षा में अब से नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। साथ ही एक सवाल का जवाब देने के लिए अब 4 नहीं बल्कि इतने विकल्प मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) स्नातक स्तर में अब नेगेटिव मार्किंग भी होगी। सवाल के जवाब के 5 विकल्प दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को किसी सवाल का जवाब नहीं देने की स्थिति में पांचवें विकल्प को भरना जरूरी होगा। सीईटी में गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक रोज ने बताया कि सीईटी के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। इस बार समान पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

सीईटी स्नातक स्तर का आयोजन 25 से 28 सितंबर के बीच किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 9 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के किसानों को सरकार का बड़ा तोहफा, 5 लाख नए किसानों को इतने रुपए तक का मिलेगा ऋण