
जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारी इस कदर हावी है कि अधिकारी बनने की एक परीक्षा में काफी संख्या में आवेदकों में फार्म भरे हैं। इस परीक्षा में औसत एक सीट के लिए 884 आवेदन आए हैं। अब इसे अधिकारी बनने की होड़ कहें या फिर सरकारी नौकरी पाने की मारमारी।
दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2024 में 6.48 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। पिछली परीक्षाओं की तरह आवेदन की संख्या अच्छी रही है। अब आयोग आवेदनों की जांच करेगा। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2024 के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके हैं। राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। ऐसे में कुल पद व आए आवेदन के हिसाब से देखा जाए तो एक आरएएस सीट के लिए 884 आवेदन आए हैं।
प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को
आयोग 1949 से लेकर 2023 तक कई आरएएस परीक्षाएं करा चुका है। आयोग ने सदैव आरएएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई है। साल 2024 की आरएएस प्रारंभिक परीक्षा भी 2 फरवरी 2025 को कराई जाएगी।
18 अक्टूबर तक भरे गए थे आवेदन
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के आवेदन 19 सितम्बर से भरने शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक भरे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस जारी कर चुका है।
पिछली आरएएस परीक्षाओं में आवेदन
2012 :1 लाख 74 हजार
2013: 2 लाख 65 हजार
2016: 4 लाख 15 हजार
2018 :4 लाख 98 हजार
2021: 5 लाख 97 हजार
2023: 6 लाख 97 हजार 51
Updated on:
20 Oct 2024 11:37 am
Published on:
20 Oct 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
