
राजस्थान में लोकसभा चुनाव नज़दीक आने के साथ ही नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है। लेकिन राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि ये शुरूआती दल-बदल तो अभी सिर्फ एक ट्रेलर मात्र है, पिक्चर तो अभी बाक़ी है। यानी कि कांग्रेस और भाजपा की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने से लेकर लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन की आखिरी तारीख तक बड़े पैमाने पर राजनीतिक उठापठक हो सकती है।
10-12 नेताओं के संपर्क में भाजपा
भाजपा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अलावा जयपुर, जालोर, गंगानगर, नसीराबाद के 10 से 12 नेताओं के पार्टी में आने को लेकर वार्ता चलने का दावा कर रही है। इनमें कांग्रेस सरकार में मंत्री व विधायक रहे नेता भी शामिल हैं। पूर्वी राजस्थान से आने वाले एक नेता कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं, गंगानगर से चुनाव लड़ चुकी एक महिला नेता भी हैं, जिनका प्रभाव उस इलाके में है।
आशंका : कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में
भाजपा उन नेताओं पर भी नजर रखे हुए है, जिन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था। पार्टी को आशंका है कि ऐसे कुछ नेताओं से कांग्रेस संपर्क में हैं। इनमें एक जयपुर से ही बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम पर 'सस्पेंस' ख़त्म, लोकसभा चुनाव को लेकर आई ये बड़ी अपडेट
पलटवार की तैयारी में कांग्रेस
कांग्रेस अपने दस से बारह बड़े नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद पलटवार की तैयारी में जुटी है। इस बीच भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी का दावा है कि भाजपा के 5 से 6 बड़े असंतुष्ट नेता उनके संपर्क में हैं। कांग्रेस के संपर्क में जो नेता हैं, वे जयपुर, हाड़ौती के अलावा अन्य शहरों के बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस V/S BJP के बीच निर्दलीय MLA रविंद्र सिंह भाटी को लेकर आ गई बड़ी अपडेट
भाजपा की दूसरी सूची के बाद बढ़ेगी संख्या
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि भाजपा की दूसरी सूची आने के बाद और असंतुष्टों की संख्या बढ़ेगी और इन्हें पार्टी में लिया जाएगा। यही वजह है कि कांग्रेस टिकट वितरण में पीछे चल रही है। हाड़ौती क्षेत्र में भाजपा के एक पूर्व विधायक से कांग्रेस की लगातार वार्ता चल रही है। वहीं पूर्वी राजस्थान के एक विधायक काफी दिनों से जयपुर के एक पूर्व विधायकों को कांग्रेस में लाने की कवायद में जुटे हैं।
Published on:
12 Mar 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
