31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मिले कोरोना के 13398 नए मामले, 12 की मौत, जानें जिलों का हाल

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या में यहां लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं संक्रमण का स्तर बढ़ता जा रहा है।

1 minute read
Google source verification
Rajasthan Corona Update: 13398 New Cases today 19 january 2022

लोगों का किया टीकाकरण

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या में यहां लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं संक्रमण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को 12 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक 3 मौतें अकेले राजधानी जयपुर में हुई है। अन्य सात जिलों में मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं प्रदेश में 13,398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि 8213 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक भी हुए हैं। 24 घंटे के दौरान 73473 नई जांचों पर संक्रमण दर 18.23 प्रतिशत रही और 8213 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 92.18 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1070004, कुल मृतक 9031 और एक्टिव केस 74561 हैं।

यह भी पढ़ेंः आमजन के लिए राहत की खबर, अब घर बैठे ही लगवा सकेंगे कोरोना का टीका

इन जिलों में मिले संक्रमित
जयपुर में 3310, अलवर में 1244, जोधपुर में 1212, उदयपुर में 876, अजमेर में 587, चित्तौड़गढ़ में 568, कोटा में 429, भरतपुर में 421, सीकर में 382, पाली में 380, बीकानेर में 368, श्रीगंगानगर में 310, बाड़मेर में 294, सवाईमाधोपुर में 291, डूंगरपुर में 281, भीलवाड़ा में 277, झुंझुनूं में 258, चूरू में 203, टोंक में 192, प्रतापगढ़ में 181, झालावाड़ में 150, सिरोही में 147, राजसमंद में 145, दौसा में 140, धौलपुर में 139, नागौर में 125, करौली में 106, बारां में 93, हनुमानगढ़ में 85, जैसलमेर में 69, बांसवाड़ा में 59, बूंदी में 59, जालौर में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः कलक्टर ने जारी किए आदेश, कहा- कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए उठाएं त्वरित कदम

यहां हुई मौतें
जयपुर में 3, जोधपुर में 2, बीकानेर में 2, अलवर, अजमेर, कोटा, सीकर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 17245406
कुल पॉजिटिव 1070004
रिकवर एवं डिस्चार्ज 986412
कुल मौत 9031