
Dhananjai Singh Khimsar - Rajasthan Cricket Association
Dhananjai Singh Khimsar Acting RCA President : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से नया अपडेट। जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच अब हो सकेंगे। यह उलझन सुलझ गई है। आरसीए की कार्यकारी समिति की आज शनिवार को हुई बैठक में सबसे पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। उसके बाद सर्वसहमति से हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में हुई। इसके साथ ही यह तय किया गया कि 21 दिन के नोटिस के बाद आरसीए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
इस चुनाव में जो जीतेगा वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानि की RCA का नया अध्यक्ष होगा। अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खेल परिषद को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मुकाबले कराने की जिम्मेदारी दी है। फिलहाल आरसीए का कार्यकाल सिर्फ डेढ़ साल शेष है।
सहकारिता विभाग आरसीए के बकाया और खेल परिषद के साथ हुए एमओयू को लेकर जांच कर रहा है। सहकारिता विभाग खेल संघों के चुनाव भी करवाने की शक्ति रखता है। ऐसे में आरसीए के पास अध्यक्ष का न होना खतरा बन सकता था। इस सुनवाई की तारीख 12 मार्च है। ऐसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जल्द से जल्द कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पूरी करना चाहेगा क्योंकि कार्यकारी अध्यक्ष बनने से कार्यकारिणी भंग नहीं होगी।
यह भी पढ़ें - SMS स्टेडियम जयपुर पर खेल परिषद का कब्जा, IPL मैच पर आया संकट, मायूस वैभव गहलोत ने क्या कहा जानें?
उधर, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और चुनाव प्रक्रिया को लेकर रजिस्ट्रार सहकारी समिति की ओर से पूछे गए सवालों पर RCA की ओर से 29 और 4 मार्च को जवाब प्रस्तुत किया जा चुका है, लेकिन जवाबों पर सहमति नहीं बनी है। ऐसे में अब 12 मार्च को अंतिम बार जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है।
ज्ञात हो कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में आरसीए और खेल परिषद का एमओयू खत्म होने से एसएमएस स्टेडियम पर समेत आरसीए कार्यालय और एकेडमी पर तालाबंदी कर दी थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 24, 28 मार्च और 6 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच का आयोजन राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद और राजस्थान रॉयल्स की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है। बीसीसीआई की भी इसके लिए हरी झंडी है।
यह भी पढ़ें - वैभव गहलोत अब ईडी के समक्ष 30 अक्टूबर होंगे पेश, फेमा पर होगी पूछताछ
Updated on:
09 Mar 2024 03:35 pm
Published on:
09 Mar 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
