
Cricketer Priya Punia
Cricketer Priya Punia : जयपुर। गुरु गुरु पूर्णिमा पर सुरेंद्र पूनिया को बेटी प्रिया पूनिया ने जो खुशखबरी सुनाई, उसे सुनने के लिए उन्होंने दो साल लंबा इंतजार किया है। जयपुर की ओपनर बैट्समैन प्रिया का बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों और टी20 सीरीज के लिए इंडियन वुमंस क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है। गली क्रिकेट से नेशनल टीम में पहुंचने तक पिता सुरेन्द्र ने बेटी को खेल के शिखर पर पहुंचाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। सुरेन्द्र खुद बैडमिंटन और कबड्डी के स्टेट प्लेयर रहे हैं।
इस सीजन 1000 रन बना चुकीं
ओपनर प्रिया बांग्लादेश के खिलाफ दो साल बाद 22 गज की पिच पर उतरेंगी। इस सीजन वह अब तक दो सेंचुरी और 7 अर्धशतक लगा चुकी हैं और 1000 से ज्यादा रन सकोर कर चुकी हैं। सुरेन्द्र का कहना है कि प्रिया लय में हैं और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
पिता बोले-बिना दबाव के खेलना
पत्रिका से बातचीत में सुरेन्द्र ने बताया कि बतौर कोच उन्होंने प्रिया को अपना नेचुरल गेम खेलने की सलाह दी है। उनका कहना है, ‘भले ही प्रिया दो साल बाद किसी इंटरनेशनल मैच में उतर रही है, लेकिन उनपर किसी तरह का दबाव नहीं है। वह बहुत शांत दिमाग से टीम की जीत को ध्यान में रखकर खेलती हैं।
पिता सुरेन्द्र ने बताया कि 2015-16 में प्रिया को रेग्यूलर प्रैक्टिस करवाने के लिए उन्होंने घर बेचकर सीकर रोड पर जमीन खरीदी और वहां नेट्स प्रैक्टिस की व्यव्स्था की। परिवार भी वहीं शिफ्ट हो गया। हाल ही रणजी ट्रॉफी में नॉर्थ इंडिया टीम की 12 साल बाद हुई जीत में भी प्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Published on:
05 Jul 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
