
पुलिस ने हथियार के साथ पकड़े गए गैंगस्टरों का निकाला जुलूस
Jaipur Crime : जयपुर के संजय सर्कल थाना पुलिस ने गैंगस्टरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पकड़े गए गैंगस्टरों का जुलूस निकाला और उन्हें शास्त्री नगर, खलील चौराहा, मदरसा फैजान जैसी जगहों पर घुमाया। इन गैंगस्टरों का सरगना शाहिद सरकार और वसीम उर्फ मोटा हैं, जो टशन दिखाकर नए लड़कों को गैंग में शामिल करते थे। गैंग ने अब तक 150 से ज्यादा लड़कों को अपने गिरोह में शामिल किया है। यह गिरोह जयपुर के क्लबों, बार मालिकों और सटोरियों को धमका कर पैसे वसूलता था। बदमाश व्यापारियों को भी डराकर उनसे बंधी वसूलते थे। साथ ही, गैंगस्टर गाड़ियों को जलाने और तोड़ने जैसे अपराधों में भी शामिल थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन मोबाइल और डायरी भी बरामद की हैं, जो गिरोह के कई राज खोल सकती हैं।
थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि, गैंगस्टरों ने शास्त्री नगर महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित एक मकान के सीढ़ियों के नीचे अंडरग्राउंड बना रखा था, ताकि पुलिस से बच सके। मकान पर ताला लगा रहता था और जब किसी चीज की जरूरत होती थी तो फोन करके सामान मंगा लिया जाता था। एक व्यक्ति आकर उन्हें सामान दे जाता था और वापस ताला लगाकर चला जाता था। पुलिस अब सरगना शाहिद सरकार की तलाश में जुटी है।
पूछताछ में गैंगस्टरों ने बताया कि वह बदमाशों के लिए हथियार भी उपलब्ध करवाते थे। यह हथियार कौन-कौन से होते थे और इन हथियारों को वह किससे लेकर आते थे। इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि हथियार तस्करी के बारे में भी पुलिस को अहम सुराग मिल सकते है।
Published on:
24 Mar 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
