7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में जन्मा गोडावण का चूजा, वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ और प्रकृति प्रेमी खुशी से झूमे

Rajasthan News : राजस्थान में जन्मा गोडावण का चूजा। जैसलमेर के सुदासरी स्थित ब्रीडिंग सेंटर में गोडावण के चूजे का जन्म हुआ। वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ खुशी से झूमे।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Jaisalmer Great Indian Bustard Chick Born Wildlife Conservation Experts and Nature Lovers Rejoice

जैसलमेर. सुदासरी स्थित ब्रीडिंग सेंटर में जन्मा गोडावण का चूजा।

Rajasthan News : जैसलमेर जिले के ब्रीडिंग सेंटर में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी गोडावण के एक और चूजे का जन्म हुआ है। गत 21 मार्च को राष्ट्रीय संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम के तहत मिली इस सफलता से वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञों और प्रकृति प्रेमियों में उत्साह है। गौरतलब है कि इससे पहले 9 मार्च को भी इसी सेंटर में एक चूजे का जन्म हुआ था।

देशभर में मात्र 150 से भी कम गोडावण

डीएनपी के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता के अनुसार जैसलमेर के सुदासरी (सम) और रामदेवरा स्थित दोनों ब्रीडिंग सेंटरों में अब कुल 46 गोडावण हो गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में देशभर के जंगलों में मात्र 150 से भी कम गोडावण बचे हैं, जिससे यह बाघों से भी अधिक दुर्लभ प्रजाति बन चुकी है।

यह भी पढ़ें :महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप

अमन ने दिया था अंडा

इस सफलता के पीछे 5 साल की मादा गोडावण ‘अमन’ ने 26 फरवरी को एक अंडा दिया था। कृत्रिम रूप से सेने के बाद 21 मार्च को चूजे का जन्म हुआ, जिसे अब विशेष देखभाल में रखा गया है। गोडावण एक बड़ा पक्षी है, जिसकी लंबाई 1 मीटर और वजन 15 किलो तक होता है। यह राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के शुष्क घास के मैदानों में पाया जाता है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान दिवस : इस बार 7 दिन तक आयोजित होंगे कार्यक्रम, ये 19 अहम घोषणाएं कर सकती है भजनलाल सरकार

यह भी पढ़ें :Good News : जयपुर से हवाई सफर हुआ सस्ता, हवाई किराए में आई 25-50 फीसदी कमी