
जयपुर। राजधानी जयपुर में सांगानेर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन वर्षीय अपह्त बच्चे को सकुशल मुक्त करवा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक बाबा को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी बाबा को आगरा रोड पर एक ढाबे से खाना खाते हुए पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सांगानेर से एक खाना बदोश परिवार का एक 3 साल का बच्चा अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने बच्चे को इधर-उधर काफी समय तक ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला तो परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने आनन फानन में उसकी तलाश शुरू की और शहर के अन्य थानों को भी इसकी सूचना दी।
ऐसे में एक राहगीर ने बस्सी थाना पुलिस को अपह्त बच्चे को लेकर जानकारी दी। बस्सी थाना पुलिस के सहयोग से सांगानेर पुलिस ने बच्चे को सकुशल मुक्त करवा लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
31 Jul 2019 02:17 pm
Published on:
31 Jul 2019 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
