Rajasthan News : राजस्थान सरकार ने परिवीक्षाधीन चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सक शिक्षकों, पशु चिकित्सकों और आयुर्वेद चिकित्सकों को बड़ी राहत दी। पीजी या सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के लिए अध्ययन अवकाश मंजूर होने पर अब परिवीक्षाकाल नहीं बढ़ेगा। सूत्रों के अनुसार इसमें दंत चिकित्सा, होयोपैथी से जुड़े अधिकारी शामिल नहीं हैं।
राजस्थान सरकार ने परिवीक्षाकाल से संबंधित प्रावधानों को लेकर बुधवार को स्पष्टीकरण जारी किया। वित्त विभाग ने परिवीक्षाकाल के दौरान चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक शिक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के अध्ययन अवकाश को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा कि पीजी या सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के लिए अवकाश मंजूर होने पर अब परिवीक्षाकाल नहीं बढ़ेगा।
अब तक अन्य कर्मचारियों के साथ ही चिकित्सा से जुड़े इन अधिकारियों के लिए भी एक माह से अधिक का किसी भी तरह का अवकाश लेने पर परिवीक्षाकाल बढ़ा दिया जाता था।
Published on:
12 Jun 2025 10:25 am