scriptRajasthan Election 2023: कांग्रेस-भाजपा दोनों के घोषणा पत्रों में वोट खींचने पर पूरा ध्यान, जानें क्या है खास | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस-भाजपा दोनों के घोषणा पत्रों में वोट खींचने पर पूरा ध्यान, जानें क्या है खास

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों ने लोगों की सक्रिय भागीदारी का दावा करते हुए अपने-अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं। इनमें गैस सिलैंडर सस्ता देने की होड़ दिख रही है, वहीं प्रदेश पर कर्ज का बढ़ता बोझ कम करने की पहल दोनों ही दलों की नहीं दिख रही।

जयपुरNov 24, 2023 / 06:25 pm

Kamlesh Sharma

manifesto_in_rajasthan.jpg

जयपुर। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों ने लोगों की सक्रिय भागीदारी का दावा करते हुए अपने-अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं। इनमें गैस सिलैंडर सस्ता देने की होड़ दिख रही है, वहीं प्रदेश पर कर्ज का बढ़ता बोझ कम करने की पहल दोनों ही दलों की नहीं दिख रही।

भाजपा ने किसानों को 12 हजार रुपए सम्मान निधि व सामाजिक सुरक्षा 1500 रुपए करने की घोषणा की है, तो कांग्रेस ने महिलाओं को 10 हजार रुपए सालाना और किसानों को एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी के लिए कानून लाने का वादा किया है। इसके विपरीत दोनों ही दलों के घोषणा पत्रों में वित्तीय प्रबंधन, महंगाई व अपराध के लिए एक्शन प्लान गायब है।

किसान
कांग्रेस
– एमएसपी पर खरीद की गारंटी के लिए कानून
– फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए विशेष योजना
– सहकारी बैंकों से दो लाख तक का ब्याजमुक्त कृषि ऋण
– तहसील और ब्लॉक स्तर पर कृषि मंडी
– दो रूपए किलों गोबर की सरकारी खरीद
भाजपा
गेहूं की 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद, एमएसपी पर ज्वार-बाजरा खरीद।
-केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को पूरा करना।
-बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर्स की स्थापना।
-ऊंट संरक्षण और विकास मिशन के लिए 100 करोड़, ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए सहायता।
– जिन किसानों की जमीन कुर्क, नीलाम हुई, उनके लिए मुआवजा नीति।

युवा
कांग्रेस-
– रोजगार के 10 लाख अवसर, चार लाख नौकरियां
– प्रत्येक विद्यार्थी को सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते ही लेपटॉप
– पंचायत स्तर पर भर्तियां, मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ भर्ती में पारदर्शिता को बढ़ावा
– रोजगार संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए टॉल फ्री कॉल सेटर

भाजपा
-अगले पांच वर्षों में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी
-पर्यटन कौशल कोष के जरिए 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर।
– आधारभूत ढांचा विकास के जरिए 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर

शिक्षा
कांग्रेस
– नई राज्य शिक्षा नीति
– हर बच्चे को मुफ्त इंग्लिश मीडियम शिक्षा की गारंटी, 12 वीं तक की शिक्षा आरटीई के दायरे में
– सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, इंटरेक्टिव पाठ्यपुस्तकें
– सरकारी मेडिकल कॉलेज एम्स की तर्ज पर विकसित होंगे, हर संभाग पर डेटल कॉलेज
– शिक्षा ऋण के लिए छात्र क्रेडिट कार्ड, विश्वविद्यालय स्तरीय छात्रों के लिए इंटर्नशिप
– कोचिंग संस्थानों के मुकाबले के लिए कॉलेज-विवि स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा केन्द्र
भाजपा
हर संभाग में आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
– हर संभाग में एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
– आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपए वार्षिक ।
– -लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा।


स्वास्थ्य
कांग्रेस
– टेलीमेडिसिन सेवा के लिए मोबाइल एप, प्रत्येक शहरी वार्ड में जनता क्लिनिक
– 4000 आबादी वाली पंचायतों पर पीएचसी, सभी स्कूलों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
भाजपा
– 15 हजार चिकित्सक और 20 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां।
– 40 हजार करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन

महिला
कांग्रेस
– महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए की गारंटी, रोडवेज बसों के लिए नि:शुल्क यात्रा कूपन
– सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व यौन उत्पीड़न मामलों की जांच कम समय में
– सरकारी कॉलेजों में व्यावसायिक शिक्षा, स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण
– चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा परिवार की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्शन सहित स्मार्ट फोन

भाजपा
– महिला सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स, हर थाने में महिला डेस्क , हर जिले में महिला थाना।
– गरीब परिवार की बालिकाओं को केजी से स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा
– 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं की वार्षिक आय 1 लाख करने का प्रयास।
-राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के अंतर्गत 3 महिला पुलिस बटालियन ।


निवेश-अर्थव्यवस्था
कांग्रेस
– कृषि आय बढ़ाने के लिए हर जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाई
– हाई स्पीड फ्रेट कॉरिडोर के समानान्तर औद्योगिक एवं निवेश की संभावनाओं पर जोर
– खुशखेड़ा-भिवाड़ी- नीमराणा निवेश क्षेत्र का ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड टाउनशिप के रूप में विकास
– बाड़मेर में पेट्रोजोन,जोधपुर में फर्नीचर पार्क और मेडिकल डिवाइसेज पार्क
– ग्रीन हाइड्रोजन वैली विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना
– जयपुर में फिनटेक पार्क, प्रदेश में 100 औद्योगिक पार्क
– डेडिकेटेड पेट्रोलियम उद्योग क्षेत्र की स्थापना

भाजपा
– पांच वर्षों में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाएंगे।
– प्रति व्यक्ति आय दोगुना करेंगे
– अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स
-500 करोड़ के निवेश के साथ एमएसएमई को 10 लाख तक का ऋण न्यूनतम ब्याज पर।
– हर साल राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन
– एक जिला- एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिलों का उत्पादन एवं निर्यात हब के रूप में विकास।
– एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर ।

अपराध
कांग्रेस
– विरोध प्रदर्शनों के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे
– बच्चों के खिलाफ अपराध एवं युवाओं की सुरक्षा के लिए शिकायत पोर्टल
भाजपा
– गैंगवार रोकने के लिए एक विशेष एंटी- गैंगस्टर टास्क फोर्स की स्थापना
– फर्टिलाइजर, मिड डे मील, खनन, आवास, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी

कर्मचारी कल्याण
कांग्रेस
– ओपीएस के लिए कानून
भाजपा
– -पारदर्शी स्थानांतरण नीति

महंगाई
– उज्ज्वला, एनएफएसए व बीपीएल परिवारों को 400 रुपए में सिलेंडर
भाजपा
– उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर

विरासत-पर्यटन
कांग्रेस
– मेडिकल ट्यूरिज्म के जरिए राजस्व व रोजगार को बढ़ावा
– स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रदर्शन के लिए जयपुर में राजदूतों का गोलमेज सम्मेलन
– पर्यटन स्थलों तक एयर कनेक्टिविटी
– स्मारकों का संरक्षण व उनकी मरम्मत
– ग्राम पर्यटन व शहर महोत्सव
– राजस्थान पर्यटन बोर्ड की स्थापना

भ्राजपा
-क्षेत्रीय विरासत केंन्द्र के माध्यम से पारंपरिक व्यंजन, वेशभूषा एवं लोक कला पर शोध एवं संरक्षण।
– -ज्योतिबा फुले संग्रहालय, बसवा (दौसा) एवं मांडलगढ़ में महाराणा सांगा के भव्य स्मारक, ।
-गवरी देवी कला केंद्र के जरिए लोक गायकों एवं संगीतकारों को कला के प्रदर्शन का अवसर।
-खेजड़ली में अमृता देवी म्यूजियम , जो पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित।
-फेस्टिवल सर्किट विकसित करके प्रमुख राजस्थानी उत्सवों का भव्य आयोजन।
-सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट, कोटा डोरिया, जोधपुरी बंधेज को बढ़ावा देने के लिए हथकरघा एवं हस्तशिल्प मेऐ


इंफ्रास्ट्रक्चर
कांग्रेस
– नवम्बर से मार्च तक प्रतिदिन आठ घंटे थ्री फेज बिजली
– पाली स्थित रोहट के पास अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
– 100 से अधिक आबादी वाली ढाणियों तक सड़क
– डिस्कॉम घाटा 10 प्रतिशत कम करने का प्रयास
– प्रमुख महानगरीय शहरों के लिए डेडिकेटेड परिवहन प्राधिकरण, नया नगर नियोजन अधिनियम
भाजपा
– राजस्थान को देश की एक्सप्रेसवे राजधानी बनाने के लिए नए एक्सप्रेसवे मार्गों का निर्माण
– अब भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर भी बनेंगे स्मार्ट सिटी,सभी सीमावर्ती जिलों में हेलीपैड।
-मानगढ़ धाम का ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकास।
– -अटल प्रगति पथ, बठिंडा अजमेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर।
– -जयपुर मेट्रो नेटवर्क का विस्तार एवं प्रमुख शहरों में मेट्रो लाइनों के लिए मास्टर प्लान।

सामाजिक सुरक्षा
कांग्रेस
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 50 लाख का मुफ्त इलाज, 15 लाख का आपदा राहत बीमा
– जातिगत जनगणना, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण
– अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना के लिए कानून
– 12 वीं कक्षा तक मिड डे मील, अल्पसंख्यकों को प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति
भाजपा
– वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को 1500 प्रतिमाह पेंशन
– किसान सम्मान निधि के तहत 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष।
– -मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी।
– – बालिका के जन्म पर दो लाख रुपए के सेविंग बॉंड।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Election 2023: कांग्रेस-भाजपा दोनों के घोषणा पत्रों में वोट खींचने पर पूरा ध्यान, जानें क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो