17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023: BJP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के 11 मंत्रियों को इस तरह दी चुनौती

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_flag.jpg

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। नए और पुरानों का मेल कर जीत की बिसात बिछाने की कोशिश की गई है। पहली सूची में सात सांसद चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। 17 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि 17 सीटों पर पुराने चेहरों (इनमें वो भी शामिल हैं, जिन्हें 2018 से पहले के चुनावों में टिकट मिला है) पर दांव खेला है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan elections 2023: फलोदी विधानसभा सीट में बढ़े 27 हजार वोटर्स, लेकिन महिलाओं को लेकर आई ऐसी रिपोर्ट

सूची में ओबीसी के 25 प्रत्याशी
देश में जातिगत जनगणना की मांग के बीच भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में ओबीसी वर्ग को पहली सूची में बड़ी संख्या में टिकट दिए हैं। पहली सूची में 25 अनारक्षित सीटों में से 60 प्रतिशत ( 15 सीटें ) सीटों पर ओबीसी वर्ग का उम्मीदवार उतारा गया है। कुल 41 सीटों में से आठ पर जाट, चार पर राजपूत, चार पर गुर्जर, दो पर ब्राह्मण, दो पर वैश्य, एक पर यादव, एक पर सैनी, एक पर कलबी पटेल,. एक पर कुमावत और एक पर मीणा जाति के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है। अन्य 16 सीटें एससी-एसटी के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- पहला आम चुनाव : जब आकाशवाणी पर इस प्रत्याशी की मौत और चुनाव में जीत की दोनों खबरें आईं एक साथ, जानिए इतिहास

































































सीटप्रत्याशीमंत्री
झुंझुनूंबबलू चौधरीबृजेंद्र ओला
अलवर ग्रामीणजयराम जाटवटीकाराम जूली
कोटपुतलीहंसराज पटेलराजेंद्र यादव
झोटवाड़ाराज्यवर्धन सिंहलालचंद कटारिया
बानसूरदेवी सिंह शेखावतशकुंतला रावत
वैरबहादुर सिंह कोलीभजनलाल जाटव
सपोटराहंसराज मीणारमेश मीणा
लालसोटरामविलास मीणापरसादीलाल मीणा
सांचौरदेवजी पटेलसुखराम विश्नोई
बागीदोराकृष्णा कटारामहेंद्र जीत सिंह
मांडलउदयलाल भडाणारामलाल जाट