9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: राजस्थान की इन 43 सीटों पर भाजपा- कांग्रेस के बीच मुकाबला तय, ये होंगे आमने सामने

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 76 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं भाजपा ने 124 सीटों पर टिकट वितरण का काम पूरा कर लिया है। रविवार को कांग्रेस की दूसरी आने के बाद 43 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवार आमने-सामने हो चुके हैं।

3 min read
Google source verification
bjp_congress.jpg

rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 76 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं भाजपा ने 124 सीटों पर टिकट वितरण का काम पूरा कर लिया है। रविवार को कांग्रेस की दूसरी आने के बाद 43 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा उम्मीदवार आमने-सामने हो चुके हैं। डीग- कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के डॉ शैलेश सिंह का मुकाबला कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से होगा। केकड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा के सामने भाजपा के शत्रुघन गौतम होंगे।

बस्सी विधानसभा सीट से कांग्रेस से पूर्व आईपीएस लक्ष्मण मीना मैदान में उतरेंगे। भाजपा ने पहले ही बस्सी का टिकट पूर्व आईएएस अधिकारी चन्द्र मोहन मीना को फाइनल कर दिया था। बीकानेर पश्चिम से भाजपा के जेठानंद व्यास के सामने कांग्रेस ने बीडी कल्ला को उम्मीदवार बनाया है। सोजत में भाजपा की शोभा चौहान का मुकाबला पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य से होगा।


कांग्रेस की दूसरी सूची में नाम आने की उम्मीद लगाए बैठे उन दिग्गज नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं, जिनके नाम पहली सूची में नहीं आए। माना जा रहा था कि कांग्रेस की दूसरी सूची में उनका नाम आ सकता है। लेकिन नाम नहीं आने से कई मंत्री, विधायक और बड़े नेताओं ने दिल्ली दरबार में फिर से जुगत लगानी शुरू कर दी है। राजस्थान में शेष रहे नामों पर चर्चा के लिए दिल्ली में 26 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद 29 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होना बताया जा रहा है।


सूत्रों के मुताबिक पहले सीईसी ने उन नामों को अंतिम रूप दिया है, जहां विवाद ज्यादा नहीं था। लेकिन अब दूसरे चरण में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उन सीटों पर मंथन होगा, जहां बड़े नेता भी एक नाम चयन को लेकर सहमत नहीं हैं। उधर, मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी के नामों पर पहले सहमति नहीं बन सकी है। उधर, सोनिया व राहुल गांधी खराब छवि वालों को पहले ही टिकट नहीं देने के पक्ष में नहीं बताए जा रहे।













































































































































































































































































सीटभाजपाकांग्रेस
1झुंझुनूंबबलू चौधरीबृजेंद्र ओला
2मंडावानरेंद्र कुमाररीटा चौधरी
3नवलगढ़विक्रम सिंह जाखलराजकुमार शर्मा
4फतेहपुरश्रवण चौधरीहाकम अली
5लक्ष्मणगढ़सुभाष महरियागोविन्द सिंह डोटासरा
6नीमकानाथाप्रेम सिंह बाजोरसुरेश मोदी
7कोटपुतलीहंसराज गुर्जरराजेंद्र यादव
8दूदूप्रेमचंद बैरवाबाबूलाल नागर
9सांगानेरभजनलाल शर्मापुष्पेन्द्र भारद्वाज
10मालवीय नगरकालीचरण सराफअर्चना शर्मा
11बस्सीचंद्रमोहन मीणालक्ष्मण मीणा
12मुडांवरमंजीत धर्मपाल चौधरीललित कुमार यादव
13बानसूरदेवी सिंह शेखावतशकुंतला यादव
14अलवर ग्रामीणजयराम जाटवटीकाराम जूली
15लालसोटरामबिलास मीणापरसादीलाल मीणा
16डीग कुम्हेरशैलेश सिंहविश्वेंद्र सिंह
17वैरबहादुर सिंह कोलीभजनलाल जाटव
18सवाईमाधोपुरकिरोड़ीलाल मीणादानिश अबरार
19खंडारजितेंद्र गोठवालअशोक बैरवा
20पुष्करसुरेश सिंह रावतनसीम अख्तर इंसाफ
21केकड़ीशत्रुघन गौतमरघु शर्मा
22नावांविजय सिंह चौधरीमहेंद्र चौधरी
23जायलमंजू बाघमारमंजू देवी
24मांडलगढ़गोपाललाल शर्माविवेक धाकड़
25परबतसरमानसिंह किनसरियारामनिवास गावरिया
26मांडलउदयलाल भड़ानारामलाल जाट
27नाेहरअभिषेक मटोरियाअमित चाचान
28बीकानेर पश्चिमजेठानंद व्यासबीडी कल्ला
29नोखाबिहारी लाल विश्नोईसुशीला डूडी
30सुजानगढ़संतोष मेघवालमनोज मेघवाल
31सोजतशोभा चौहाननिरंजन आर्य
32सांचौरदेवजी पटेलसुखराम विश्नोई
33सिरोहीओटाराम देवासीसंयम लाढ़ा
34नाथद्वाराविश्वराज सिंह मेवाडसी.पी. जोशी
35बायतूबालाराम मूंढहरीश चौधरी
36डूंगरपुरबंसीलाल कटारागणेश गोघरा
37बागीदौराकृष्णा कटारामहेन्द्रजीत सिंह मालवीय
38कुशलगढ़भीमाभाई डामोररमीला खाडिया
39प्रतापगढ़हेमंत मीणारामलाल मीणा
40खेरवाड़ानानालाल आहरीदयाराम परमार
41सलूंबरअमृतलाल मीणारघुवीर मीणा
42घाटोलमानशंकर निनामानानालाल निनामा
43निंबाहेड़ाश्रीचंद कृपलानीउदयलाल आंजना

यह भी पढ़ें : भाजपा से बगावत कर जीतने वाले को कांग्रेस से मिला टिकट, पायलट के खास को भी मौका

यह भी पढ़ें : टिकट मिलने के बाद प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया ऐसा दावा, भाजपा के उड़े होश