28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : ‘आधी रात’ बाद प्रत्याशियों का ऐलान, एक ने डेढ़ बजे तो एक ने रात ढाई बजे जारी की सूची

Rajasthan Assembly Election 2023 : दो दलों ने आधी रात बाद जारी की प्रत्याशी सूची, पहले आज़ाद पार्टी की देर रात 1:35 बजे को आई सूची, फिर देर रात 2:25 बजे को आरएलपी की भी आई सूची, दो दिन पहले ही हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर ने मिलाया है हाथ, दोनों 'आक्रामक' नेताओं की पार्टियां साथ लड़ेंगी चुनाव

2 min read
Google source verification
Rajasthan Election 2023 RLP Hanuman Beniwal ASP Chandrashekhar candidate list announced

राजस्थान विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़मा रहे राजनीतिक दल फिलहाल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में काज हैं। प्रमुख पार्टियों में जहां कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों की तीन सूचियां जारी कर दी है, तो वहीं भाजपा दो सूचियां जारी कर चुका है। इसी तरह से बसपा, आरएलपी और आप सहित कई अन्य पार्टियां भी अपने-अपने प्रत्याशियों की कुछ सूचियां जारी कर चुकी हैं।

इन सभी के बीच फिलहाल आरएलपी और उसके सहयोगी दल आज़ाद समाज पार्टी की हालिया जारी सूचियों की 'टाइमिंग' चर्चा में है। दरअसल, इन दोनों ही दलों ने शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी आधी रात बाद अपनी-अपनी सूचियां जारी कीं।

आधी रात बाद सूचियां जारी
सबसे पहले आज़ाद समाज पार्टी ने देर रात 1 बजकर 35 मिनट पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की। उसके ठीक करीब एक घंटे बाद देर रात 2 बजकर 25 मिनट पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आरएलपी प्रत्याशियों की पहली सूची सार्वजनिक की।

एक के बाद एक दो राजनीतिक दलों का आधी रात बाद प्रत्याशियों की सूचियां जारी करने का ये संभवतः पहला मामला माना जा सकता है। अमूमन राजनीतिक दल दिन में अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते रहे हैं।

सांसद लड़ेंगे विधायकी का चुनाव
आरएलपी ने अपनी पहली सूची में 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। जबकि आज़ाद समाज पार्टी ने तीसरी सूची में 6 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। आरएलपी सूची की ख़ास बात ये है कि इसमें खुद सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम शामिल है। वे अपने परम्परागत और सेफ सीट खींवसर विधानसभा क्षेत्र से विधायकी का चुनाव लड़ने उतर रहे हैं।

खींवसर सीट पर फिलहाल सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल विधायक हैं। ऐसे में अब नारायण बेनीवाल को सीट बदलकर किस सीट से उतारा जाएगा या प्रत्याशी बनाया भी जाएगा या नहीं देखना दिलचस्प रहेगा।

'हनुमान' ने 'रावण' संग मिलाया है हाथ !
सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और दलित नेता चंद्रशेखर आज़ाद 'रावण' की आज़ाद समाज पार्टी ने दो दिन पहले ही गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। दोनों आक्रामक नेता 29 अक्टूबर को राजधानी जयपुर से हूंकार भरेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि इस संयुक्त रैली में परिवर्तन की आवाज को बुलंद किया जाएगा।