
कांग्रेस की गुरुवार रात जारी की गई तीसरी सूची में बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक जीआर खटाना को ही प्रत्याशी घोषित किया गया। टिकट मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जश्न मनाया। माला-साफा पहनाकर खटाना का स्वागत किया। वहीं खटाना के नाम के साथ ही जिले में कांग्रेस के टिकटों की पिक्चर स्पष्ट हो गई है। इससे पूर्व सिकराय से ममता भूपेश, लालसोट से परसादीलाल मीना, दौसा से मुरारीलाल व महुवा से ओमप्रकाश हुड़ला को टिकट दिया गया था।
एक भी टिकट सामान्य वर्ग को नहीं दिया:
वहीं भाजपा ने अभी तक बांदीकुई से भागचंद टांकड़ा और लालसोट से रामबिलास मीना को टिकट दिया है। दौसा, महुवा और सिकराय के प्रत्याशी घोषित करना शेष है। कहा जा रहा है कि अगले एक से दो दिन में भाजपा की सूची आ सकती है। इधर, कांग्रेस ने जिले में तीन सामान्य सीट होने के बावजूद एक भी टिकट सामान्य वर्ग को नहीं दिया है, जबकि गत बार महुवा से दिया था। ऐसे में अब लोगों के बीच यह मुद्दा भी चर्चा का विषय बन गया है।
सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आए:
जीआर खटाना ने वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक आयुक्त पद से त्यागपत्र देकर वर्ष 2008 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर बांदीकुई से चुनाव लड़ा था, लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2013 में उनको टिकट नहीं मिला था, लेकिन 2018 में वे टिकट हासिल करने में कामयाब रहे और जीतकर बांदीकुई की सीट कांग्रेस की झोली में भी डाली। अब फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।
खटाना ने राजेश पायलट के भी साथ काम किया:
(बांदीकुई में समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी जीआर खटाना )
सचिन पायलट के नजदीकी खटाना ने किसान नेता राजेश पायलट के भी साथ काम किया है। वे प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं तथा पत्नी गीता खटाना दौसा जिला प्रमुख रह चुकी हैं। सूची की घोषणा के वक्त खटाना कौलाना क्षेत्र में थे तथा वहां लोगों ने उनको साफा पहनाकर बधाई दी। घर पर जमा कार्यकर्ताओं से पत्नी गीता खटाना ने बधाई स्वीकार की।
सही निकली सीएम की घोषणा:
गत दिनों प्रियंका गांधी की सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की सूचियां जारी होने से पहले ही जिले के पांचों विधायकों को जिताने की बात जनता से कही थी। उनकी बात सही निकली है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों को जगह मिली है। इस सूची में सचिन पायलट के कई समर्थकों को जगह दी गई है। इनमें विधायक हरीश मीणा, राकेश पारीक, गजराज खटाना का नाम शामिल है।
Published on:
27 Oct 2023 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
