1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election : मंत्री पिता और बेटे ने एक ही सीट से पेश की चुनाव लड़ने की दावेदारी, सियासी गलियारों में चर्चा

Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला रहा है। जयपुर की एक बड़ी विधानसभा सीट है। ताज्जुब करेंगे कि इस विधानसभा सीट के टिकट के लिए बाप-बेटा भिड़ गए। मंत्री पिता को बेटे ने दी चुनौती...जानें पूरा मामला क्या है माजरा।

2 min read
Google source verification
congress_1.jpg

Congress

राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला रहा है। कहीं पर देवर को भाभी चुनौती दे रही है। तो कही बाप-बेटे में ही भिड़ंत हो रही है। ऐसा एक मामला जयपुर की एक बड़ी विधानसभा सीट में देखने का मिला। ताज्जुब करेंगे कि इस विधानसभा सीट के टिकट के लिए पिता-पुत्र भिड़ गए। मंत्री पिता को बेटे ने चुनौती दे दी है। हुआ यह कि रविवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्यों के सामने विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी करने उम्मीदवार पहुंच गए। जयपुर शहर जिला कार्यालय पर कांग्रेस चुनाव समिति उस समय हैरान रह गई जब हवामहल विधानसभा सीट के लिए जलदाय मंत्री महेश जोशी ने अपना दावा पेश किया तो पीछे-पीछे उनके बेटे रोहित जोशी भी टिकट मांगने आ गए। हर कोई एक दूसरे का मुंह देखने लगा।

इनका टिकट काट दो

टिकट के लिए उम्मीदवारों की दीवानगी इस हद तक बढ़ गई है कि कई नेता ने अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए वर्तमान विधायक और पूर्व प्रत्याशी के टिकट काटने की मांग कर रहे हैं। और कहते हैं कि, ये नेता चुनाव नहीं जीत सकेंगे। सभी ने अपने आप को जिताऊ बताते हुए समिति के सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह और सालेह मोहम्मद से उम्मीदवार बनाने की वकालत की।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election : राजस्थान के मतदाताओं को गिफ्ट, बूथ पर नहीं घर में डाल सकेंगे वोट, आयोग ने दी इन्हे ये सुविधा

रफीक खान को टिकट मिला तो....

उधर आदर्श नगर विधानसभा से उम्रदराज पार्षद ने विधायक रफीक खान को बाहरी बताया और कहा अगर रफीक खान को टिकट मिला तो वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस बैठक के बाद जयपुर देहात कांग्रेस की बैठक देवडी जी के मंदिर में हुई और वहां पर भी नेताओं ने अपनी दावेदारी रखी।

हवामहल - महेश जोशी, ब्रजकिशोर शर्मा, ज्योति खंडेलवाल, सुनील शर्मा, रोहित जोशी।

आदर्शनगर- रफीक खान, उम्रदराज, जाकिर गुडएज।

यह भी पढ़ें - अशोक गहलोत-सचिन पायलट ने नहीं किया टिकट की दावेदारी का आवेदन, समर्थक मायूस सियासी चर्चाएं तेज