जयपुरPublished: Nov 04, 2023 09:02:09 am
santosh Trivedi
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन भरने के साथ ही उम्मीदवारों की ओर से सम्पत्ति का ब्यौरा दिया जा रहा है। इसके मुताबिक भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों में ज्यादातर बड़े नेताओं की सम्पत्ति गत चुनाव वर्ष 2018 के मुकाबले बढ़ी है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन भरने के साथ ही उम्मीदवारों की ओर से सम्पत्ति का ब्यौरा दिया जा रहा है। इसके मुताबिक भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों में ज्यादातर बड़े नेताओं की सम्पत्ति गत चुनाव वर्ष 2018 के मुकाबले बढ़ी है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उनके परिवार की सम्पत्ति में 7 करोड़ रुपए इजाफा हुआ। नागौर से उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के परिवार की सम्पत्ति 87 करोड़ रुपए है। उधर, मंत्री प्रमोद जैन भाया और महेन्द्रजीत सिंह मालवीय की सम्पत्ति 5 साल में दोगुना बढ़ी है। उधर, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला की सम्पत्ति 18.20 लाख रुपए घटी है। उन्होंने बच्चों को 1.25 करोड़ उधार दिए हुए हैं।