
JP Nadda - BL Santosh
राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। राजस्थान चुनाव के डेट की घोषणा कभी भी हो सकती है। भाजपा ने अपने कील कांटे मजबूत कर लिए हैं। भाजपा के दिग्गज नेताओं का राजस्थान दौर बढ़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 10 दिन में तीन बार मतदाताओं को लुभाने के लिए राजस्थान का दौर कर चुके हैं। अब एके बार फिर से राजस्थान में चुनाव की घोषणा से पहले संगठन को पूरी तरह से सक्रिय करने के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय नेताओं के दौरे बढ़ा दिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष रविवार से लेकर मंगलवार तक प्रदेश दौरे पर रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार संगठन महामंत्री बी एल संतोष रविवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां भाजपा नेताओं के साथ-साथ विचार परिवार के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। 9 एवं 10 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का राजस्थान का कार्यक्रम बना है। वे अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि वे 9 को अजमेर और कोटा में बैठक करेंगे। दस को उदयपुर और जोधपुर में बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें - जोधपुर में PM Modi कांग्रेस पर गरजे, बोले - लाल डायरी में है भ्रष्टाचार की काली करतूत, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : दिल्ली में इस बैठक के बाद कभी भी हो सकती है राजस्थान चुनाव डेट की घोषणा
Updated on:
07 Oct 2023 09:38 am
Published on:
07 Oct 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
