पोस्टर मामले में सीएम गहलोत का तंज, बोले - किसान माधुराम की घटना बताती है भाजपा का चाल-चरित्र
जयपुरPublished: Oct 08, 2023 03:59:35 pm
राजस्थान में भाजपा के पोस्टर पर बवाल हो गया है। पोस्टर बॉय बुजुर्ग किसान माधुराम ने साफ-साफ इनकार कर दिया है कि उन पर न तो कर्ज है, न ही कोई जमीन नीलाम हुई। इस पर सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, किसान माधुराम के चेहरे पर भाजपा चुनाव लड़ेगी।


अशोक गहलोत
राजस्थान में भाजपा के पोस्टर पर बवाल हो गया है। पोस्टर बॉय बुजुर्ग किसान माधुराम ने साफ-साफ इनकार कर दिया है कि उन पर न तो कर्ज है, न ही कोई जमीन नीलाम हुई। इस पर सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, किसान माधुराम के चेहरे पर भाजपा चुनाव लड़ेगी। गहलोत ने तंज कसते हुए कहा इस घटना से भाजपा का चाल चरित्र और नीयत स्पष्ट हो गई है अब भाजपा वाले किसान माधुराम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। 'काम किया दिल से कांग्रेस फिर से' नारा देते हुए सीएम गहलोत ने कहा, भाजपा के पोस्टर में जिस किसान का जमीन कुर्क के नाम पर फोटो लगाया गया, वो किसान मुझसे मिला। उसने मुझसे कहा कि भाजपा वालों ने मेरी फोटो लगाकर मेरी बेइज्जती की है, मेरी कोई जमीन कुर्क नहीं हुई और न ही मैंने कोई लोन लिया है। मेरी फोटो की वजह से मेरी गुडविल कम हो गई।