
Congress
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दिन करीब आ रहे हैं। इस पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा। राजस्थान कांग्रेस के एक कद्दावर नेता ने सक्रिय राजनीति को अलविदा कह दिया। पार्टी के दिग्गज नेता सहित जनता भी उन्हें इस फैसले को न लेने के लिए मनुहार कर रही है। पर वे नहीं माने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा सीट से किसी युवा कार्यकर्ता को मौका दिया जाए। उनकी चुनाव लड़ने की अब कोई इच्छा नहीं है। कांग्रेस पार्टी से ज्यादा यह झटका पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के लिए है।
सचिन के रहे पायलट
हेमाराम चौधरी कांग्रेस से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं। सिर्फ दो बार चुनाव हारे हैं। वह हमेशा बड़े अंतर से ही चुनाव जीते हैं। हेमाराम चौधरी को सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं। सचिन पायलट ने जब बगावत की थी तब हेमाराम चौधरी उनके साथ दिखे थे। हेमाराम कई बार सीएम अशोक गहलोत को खरी-खोटी सुना चुके हैं।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पर ED का छापा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले - BJP ने चला अपना आखिरी दांव
हेमाराम नहीं पिघले
हेमाराम चौधरी मारवाड़ बड़े किसान नेता हैं। बीते दिन हजारों समर्थकों ने खुद एक बड़ी बैठक बुलाकर हेमाराम को मनाने की कोशिश की। 17 अक्टूबर को समर्थक बैठक में हेमाराम को मनाते-मनाते रो पड़े और यहां तक की एक समर्थक ने तो उनके पैरों में अपनी पगड़ी उतार कर रख दी। इन सबके बावजूद हेमाराम नहीं पिघले।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : BTP की दूसरी लिस्ट जारी, जानें 3 उम्मीदवारों के नाम
Updated on:
26 Oct 2023 05:53 pm
Published on:
26 Oct 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
