
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आखिरकार रविवार दोपहर अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट (5th list of Rajasthan BJP) जारी कर दी है। इस लिस्ट में भाजपा ने कुल 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। ऐसे में भाजपा अब तक राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 197 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि अभी भी बाड़मेर, पचपदरा और बाड़ी विधानसभा से भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते नहीं खोले हैं।
बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट में हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाडा, आदर्श नगर से रवि नय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबूसिंह राठौड़, मालवी से केजी पालीवाल, पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर प्रहलाद गुंजल और बारां अटरू राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान चुनाव के लिए कुल 197 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पार्टी ने उम्मीदवारों की पांच सूचियां जारी की हैं, जिसमें पहली सूची में 41 उम्मीदवार, दूसरी सूची में 83 उम्मीदवार, तीसरी सूची में 58 उम्मीदवार, चौथी सूची में 2 और पांचवीं सूची में 15 उम्मीदवार शामिल हैं। यहां गौर करनी वाली बात यह है कि भाजपा ने पांचवीं लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम बदल दिए हैं। ऐसे में वास्तिवक रूप से देखा जाए तो पांचवीं लिस्ट में 13 नाम ही हैं। बारां-अटरू से अब राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है। वहीं कोलायत से पूनम कंवर की जगह अभिषेक सिंह भाटी उम्मीदवार बनाया गया है। इन उम्मीदवारों की घोषणा राजस्थान की विभिन्न सीटों के लिए की गई है।
Published on:
05 Nov 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
