13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेपी नड्डा ने सुझाव आपका-संकल्प हमारा अभियान किया लॉन्च, अब 51 आकांक्षा रथ टटोलेंगे राजस्थान की जनता की नब्ज

JP Nadda launch Sujhav Aapka Sankalp Hamara campaign : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार दोपहर में सुझाव आपका-संकल्प हमारा अभियान लॉन्च किया। राजस्थान की जनता की नब्ज टटोलने के लिए 51 आकांक्षा रथों को हरी झंड़ी दिखाई है। इस अवसर पर टोल फ्री नम्बर और वेबसाइट भी लांच की गई।

2 min read
Google source verification
j_p_nadda_1.jpg

J P Nadda

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव अब बस सिर पर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए आज जयपुर पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार दोपहर ‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका-संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत की। साथ ही 51 Akanksha Rath को हरी झंडी दिखाई। यह आकांक्षा रथ पूरे प्रदेश में घूमकर जनता नब्ज टटोलेंगे। आकांक्षा रथ राज्य की सभी 200 विधानसभाओं से जनता के सुझाव को एकत्र करेगी। हर रथ पर एक संयोजक और सह संयोजक होगा। हर रथ में एक आकांक्षा पेटी रखी होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव डाल सकता है।

भाजपा मिस्ड कॉल, वॉट्सऐप और वेबसाइट के जरिए भी जनता के सुझाव लेगी। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी जारी किया। इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। इसके बाद जेपी नड्डा ने मोती ड़ूगरी में भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

20 दिन घूमेगा आकांक्षा रथ

राजस्थान में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) तैयार करने के लिए भाजपा ने राजस्थान की जनता से ही सुझाव मांगने का फैसला किया है। दरअसल, राजस्थान में होने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपना घोषणा पत्र तैयार करने के मिशन में लगी हुई है। जिसे पार्टी घोषणा पत्र के बजाय संकल्प पत्र कहती है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में राजस्थान की जनता के सुझाव को भी शामिल करने का फैसला किया है। 20 दिन में जनता के आए सुझावों के अनुसार भाजपा राजस्थान में अपना संकल्प पत्र बनाएगी।

यह भी पढ़ें - चितौड़गढ़ में पीएम मोदी ने CM अशोक गहलोत को दिया धन्यवाद, कहा - सब चालू रहेंगी

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections : जे.पी. नड्डा आज जयपुर में करेंगे 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान की शुरुआत, मांगेंगे जनता से सुझाव