10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की 5 गारंटियों पर कैलाश चौधरी का तंज, सीएम गहलोत से मांगा जवाब

Kailash Chaudhary Answer CM Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत ने आज 5 गारंटियों की घोषणा की। इन पांच गारंटियों पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत से जवाब मांगा।

2 min read
Google source verification
kailash_chaudhary.jpg

Kailash Chaudhary BJP

Rajasthan Elections 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने आज 5 गारंटियों की घोषणा की। विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता से कुल मिलकर 7 वादे किए हैं। सीएम गहलोत ने कहा, अगर जीते तो सभी गारंटियां लागू की जाएंगी। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की गारंटियों की घोषणा होते ही भाजपा ने इन गारंटियों पर निशाना साधा। कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर आड़े हाथों लेते हुए प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, कांग्रेस के विधायक खुले सांड़ों की तरह लूट करते रहे। पर सीएम गहलोत इन सांड़ों को 5 साल तक रोक नहीं पाए। कांग्रेस सरकार की 5 गारंटियों पर कैलाश चौधरी ने कांग्रेस और अशोक गहलोत पर कुछ सवाल दागे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गारंटी दी थी कि किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा पर आज तक कर्ज माफ नहीं हुआ पर 19000 किसानों की जमीन कुर्क हो गई।



5 साल कहां गए थे

सरकार खरीदेगी 2 रुपए प्रति किलो गोबर की गारंटी पर मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि 5 साल कहां गए थे। उस दौरान गाय का गोबर भी यहीं था। पर अब जब दोबारा सत्ता में आने की बात हुई तो गाय, किसान और गोबर भी याद आ गए।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान के इस निर्दलीय विधायक को मिला बड़ा इनाम, कांग्रेस ने इस Hot Seat से बनाया उम्मीदवार

गाएं तड़प कर मर रही थी सीएम गहलोत कार्यकर्ताओं को बांट रहे थे पैसा

लम्पी बीमारी का लेकर सीएम अशोक गहलोत को आइना दिखाते हुए मंत्री कैलाश चौधरी बोले जब लम्पी बीमारी से 9 लाख गाएं मर गई। सिर्फ 40000 किसानों को मुआवजा दिया गया। शेष पशुपालकों को सरकार ने कोई पैसा नहीं दिया। सीएम गहलोत केवल अपने कार्यकर्ताओं को ही पैसे बांटने का काम कर रहे थे। गाएं तड़प तड़प कर मरती रही। केंद्र सरकार ने तुरंत मुआवजा दिया। पर सीएम गहलोत केवल राजनीति करते रहे।

अब हिंदी का अध्यापक अंग्रेजी कैसे पढ़ाएगा

हर छात्र को अंग्रेज़ी माध्यम के शिक्षा की गारंटी पर मंत्री कैलाश चौधरी ने बिफरते हुए कहा, इन्होंने गारंटी दी है कि अंग्रेजी माध्यम में सभी को पढ़ाएंगे। लेकिन सरकार ने केवल हिंदी माध्यम की स्कूलों को अंग्रेजी में कन्वर्ट कर दिया है। कॉलेज स्कूलों में टीचर ही नहीं है। अंग्रेजी माध्यम के अध्यापक की अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई। अब हिंदी का अध्यापक अंग्रेजी कैसे पढ़ा सकता है। कांग्रेस सरकार ने इन पांच साल में शिक्षा का बंटाधार करने का काम किया है।

विपक्ष को लेकर राजस्थान की जनता को सिर्फ कर रही है गुमराह

जनता को आगाह करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, गहलोत सरकार विपक्ष को लेकर सिर्फ राजस्थान की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। जनता को गुमराह करके कांग्रेस सत्ता में आई और अभी भी यही प्रयास कर रहे हैं कि जनता को गुमराह करके सत्ता में आ जाए। गहलोत सरकार राजस्थान की जनता को 5 साल तक लूटते रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस ने दी 5 नई गारंटियां, सीएम गहलोत बोले - सरकार बनी तो पूरा होगा वादा


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग