
Pratap Singh Khachariyawas
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान चुनाव की घोषणा के बाद BJP की जारी लिस्ट पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कल इन्होंने जो सीटें घोषित की हैं बहुत अच्छे उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा, पता भी नहीं चलेगा कि ये उम्मीदवार कहां गए। जो सांसद इनके फेल हो गए हैं, जनता उन सांसदों को टॉर्च लेकर ढूंढ़ रही है उनको टिकट मिला है। इनके 25 सांसद जीते थे सारे गायब हो गए 5 साल में नजर नहीं आए। प्रताप सिंह खाचरियावास कहा भाजपा ने अपनी लिस्ट पितृपक्ष में जारी की है। आप मान कर चलें कि हमारी लिस्ट नवरात्र में आएगी। माता जी आशीर्वाद होगा यहीं घोड़े और यही मैदान होगा। राजस्थान में कांग्रेस की एक बार फिर सरकार बनेगी। यह तय हो गया है।
राजस्थान में कांग्रेस ने काम करके दिखाया, जनता में है चर्चा
कांग्रेस के कामों की बड़ाई करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा राजस्थान में कांग्रेस ने काम करके दिखाया है। राजस्थान की जनता के बीच चर्चा है। नौजवान जब परीक्षा देने बस से जाता है तो फ्री में जाता है। राजस्थान में मां, बहन बेटी जब बस में बैठती है तो उसे 90 फीसद छूट है। चाहे छोटा हो या बड़ा अस्पताल में इलाज फ्री में होता है। यह इलाज चिरंजीवी योजना के तहत होता है। यह बड़ी सोच है महंगाई को मारने की। राजस्थान की सभी महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड सरकार मुफ्त में देती है।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : भाजपा की पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम नहीं, चार महिलाओं को बनाया उम्मीदवार
झूठ के जेनरेटर हैं, भाजपा के नेता - प्रताप सिंह खाचरियावास
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा केंद्र सरकार एक तरफ महंगाई का तोहफा देती है और हम महंगाई से लड़ने का काम करते हैं। भाजपा के नेता तो झूठ के जेनरेटर हैं, बस बड़े डायलाग मारते हैं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में भाजपा के संभावित सीएम चेहरे पर दीया कुमारी - राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बड़ा बयान, कार्यकर्ता हुए खुश
Updated on:
10 Oct 2023 03:39 pm
Published on:
10 Oct 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
