27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान बूथ कहां है? नाम जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे, पहली बार बनाया गया है

Rajasthan Highest Polling Booth : राजस्थान का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन कहां बनाया गया है। इसका उत्तर आपको हैरान कर देगा।

2 min read
Google source verification
shergaon.jpg

Shergaon Mount Abu

Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। इसकी ऊंचाई आपको हैरान करेगी। आप कल्पना भी नहीं कर सकेंगे कि राजस्थान में इतनी ऊंचाई पर पोलिंग स्टेशन बना होगा।तो हम आपको बता रहे हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अधिक से अधिक वोटिंग हो सके इसके लिए चुनाव आयोग दूरस्थ इलाकों में ढूंढ़ कर मतदान बूथ बना रही है। राजस्थान में पहली बार 1500 मीटर की ऊंचाई पर बूथ बनाया गया है। राजस्थान में यह पहला अवसर है जब मतदाताओं की सुविधा के लिए 1500 मीटर की ऊंचाई पर मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। राजस्थान का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन माउंट आबू के शेरगांव में स्थापित किया गया है। यह गांव 1500 मीटर की ऊंचाई पर आबू पर्वत के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर और जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर सिरोही की पहल पर गांव शेरगांव में नया मतदान केंद्र संख्या 170 बनाया गया है। इससे पूर्व शेरगांव (Shergaon Mount Abu) की जनता को मतदान के लिए 10 किमी पगडंडी का रास्ता तय कर उतरज (Utraj village) तक जाना पड़ता था। इस बूथ पर कुल 117 मतदाता हैं। चुनाव आयोग की इस पहल से स्थानीय जनता में खुशी की लहर है।

शेरगांव में सिर्फ 117 मतदाता पंजीकृत

राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है। पूरे प्रदेश में आचार संहिता लग गई है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मतदान सफलता पूर्वक कराने में जुट गए हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग पहल से शेरगांव चुनाव बूथ बनाया गया है। बूथ पर आवश्यक सुविधाओं के निरीक्षण के लिए रिर्टर्निंग अधिकारी सिद्धार्थ पालानीचामी ने अपनी टीम के साथ 15 किमी पैदल चलकर शेरगांव मतदान केंद्र पर पहुंचे। सभी ग्रामीणों को मतदान केंद्र की जानकारी दी गई। शेरगांव में मतदाता सूची के अनुसार अभी 117 मतदाता पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट बनेंगे आर्मी में मेजर! फोटो वायरल खूब बटोरी सुर्खियां, सियासत में मची हलचल

यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections : BJP में बगावत तेज, फतेहपुर में मधुसूदन भिंडा ने दी धमकी, हिंडौन सिटी उम्मीदवार के खिलाफ हुई नारेबाजी