
Rajasthan Assembly Election 2023
राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 4 अगस्त को 19 नए जिलों और तीन नए डिवीजनों के गठन की मंजूरी दी। जिसके बाद अब राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 करीब आ गए हैं। सवाल है कि विधानसभा चुनाव कैसे होंगे तो चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि भले ही राजस्थान का नक्शा बदल गया हो, लेकिन विधानसभा चुनाव पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे। मतलब साफ है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे। राज्य निर्वाचन विभाग ने कहा है कि चुनाव की कमान 33 जिलों के कलेक्टरों के हाथ में रहेगी। साथ ही नए जिलों के कलेक्टर भी पुराने जिलों के कलेक्टर के अधीन रहकर चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
विवाद होने पर अंतिम निर्णय करेंगे पुराने कलेक्टर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, जिला कलेक्टरों के लिए विशेष ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। उनके पास चुनाव प्रक्रिया का पूरा काम रहेगा। जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी स्कूल में दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में पुराने जिलों के कलेक्टर्स को ही आमंत्रित किया गया है। इन्हीं जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास चुनाव के लिए नॉमिनेशन भरवाने से लेकर मतगणना और चुनाव परिणाम जारी करने तक की समस्त जिम्मेदारी होगी। किसी भी जिले में चुनाव प्रक्रिया संबंधी विवाद की स्थिति होने पर अंतिम निर्णय का अधिकार पुराने जिलों के कलेक्टर यानी जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास ही रहेगा।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज, ‘टिकट’ पक्का करने के लिए ये तरीके अपना रहे दावेदार
अब एक पोलिंग बूथ पर 1425 से ज्यादा वोटर नहीं
चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव में अब एक पोलिंग बूथ पर 1425 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। इससे अधिक वोटर होने पर नया बूथ बनाया जाएगा। इससे अब पोलिंग बूथ संख्या 569 बढ़ गई है। इस नए परिवर्तन से 200 विधानसभा सीट पर अब 51,756 पोलिंग बूथ हो गए हैं। इसके साथ ही पोलिंग बूथ की दूरी भी 2 किमी से कम की गई है। जिससे मतदाता को वोट डालने अधिक दूर न जाना पड़े।
प्रतापगढ़ में सबसे कम पोलिंग बूथ
पोलिंग बूथों की कुल संख्या की बात करें तो 33 जिलों में से सबसे कम पोलिंग बूथ प्रतापगढ़ जिले में हैं। जहां पर केवल 2 ही विधानसभा सीट धरियावद और प्रतापगढ़ हैं। यहां 560 पोलिंग बूथ हैं। दूसरी तरफ पुराने जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटों पर कुल 4589 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - आजाद समाज पार्टी का जयपुर में 20 अगस्त को सामाजिक न्याय सम्मेलन, भीम आर्मी चीफ करेंगे बड़ा एलान
Updated on:
19 Aug 2023 09:30 am
Published on:
19 Aug 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
