22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 मार्च को होगा राजस्थान फेस्टिवल 2025 का भव्य समापन समारोह, सात दिनों तक जारी रहेंगे आयोजन

Rajasthan Foundation Day : राजस्थान दिवस की इस भव्य शुरुआत ने पूरे शहर को भक्ति और संस्कृति के रंग में रंग दिया, जहां श्रद्धा और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 24, 2025

जयपुर। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को राजधानी जयपुर में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर शहर के तीन प्रमुख मंदिरों में विशेष प्रार्थना, भजन संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
राजस्थान महोत्सव 2025 के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा आमेर स्थित श्री जगत शिरोमणि मंदिर में एक भव्य आध्यात्मिक समारोह आयोजित किया गया। यहां आगंतुकों का पारंपरिक गुलाब और चंदन तिलक से स्वागत किया गया। मंदिर प्रांगण में लाइव मीरा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिससे भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया और मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी भी दी गई।

हनुमान मंदिर में भक्तिमय माहौल

प्रातः 10 बजे जल महल के सामने स्थित काले हनुमान जी मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। यहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और भक्तिमय वातावरण में हनुमान भजन गूंजते रहे।

श्री बृज निधि मंदिर में भजन और पुष्प वर्षा

चाँदनी चौक स्थित श्री बृज निधि मंदिर में भक्तिभाव से ओतप्रोत भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। अतिथियों को ठंडाई परोसी गई और प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, यदि आप दसवीं पास हैं, सरकारी नौकरी चाहते हैं तो 21 मार्च से आवेदन करना नहीं भूलें

राजस्थान फेस्टिवल 2025 की भव्य शुरुआत

इस कार्यक्रम के साथ ही राजस्थान फेस्टिवल 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो गई। आने वाले एक सप्ताह तक राजधानी में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का समापन 30 मार्च को एक भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ होगा, जिसमें राजस्थान की समृद्ध लोक परंपरा को दर्शाया जाएगा।

राजस्थान दिवस की इस भव्य शुरुआत ने पूरे शहर को भक्ति और संस्कृति के रंग में रंग दिया, जहां श्रद्धा और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला।


यह भी पढ़ें: रामनवमी पर मिलेगा बड़ा तोहफा : जेडीए का एक और धमाका, 777 आवासीय भूखण्ड़ों की प्रक्रिया होगी शुरू