31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार ने साल 2018 के लिए कैलेण्डर किया घोषित, यहां जानें इस बार कब-कब रहेंगे सार्वजनिक-ऐच्छिक अवकाश

राजस्थान में कलैण्डर वर्ष 2018 में 27 सार्वजनिक अवकाश- 22 ऐच्छिक अवकाश घोषित

2 min read
Google source verification
rajasthan holidays 2018

जयपुर।

राजस्थान सरकार ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कलैण्डर वर्ष 2018 के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश में सार्वजनिक तथा ऐच्छिक अवकाश की घोषणा कर दी। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलैण्डर वर्ष में 27 सार्वजनिक अवकाश होंगे।


ये होंगे 27 सार्वजनिक अवकाश
26 जनवरी 2018 गणतन्त्र दिवस, 13 फरवरी महाशिवरात्रि, एक मार्च होलिका दहन, दो मार्च धूलण्डी, 19 मार्च चेटीचण्ड, 25 मार्च श्री रामनवमी, 29 मार्च श्री महावीर जयन्ती, 30 मार्च गुडफ्राइडे, 14 अप्रैल डा. अम्बेडकर जयन्ती, 16 जून ईदुलफितर, 16 जून महाराणा प्रताप जयन्ती, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त ईदुलजुहा, 26 अगस्त रक्षाबंधन , तीन सितम्बर श्री कृष्ण जन्माष्टमी , 19 सितम्बर रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 21 सितम्बर मोहर्रम (ताजिया), दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयन्ती, 10 अक्टूबर नवरात्र स्थापना, 17 अक्टूबर दुर्गाष्टमी, 19 अक्टूबर विजयदशमी, 7 नवम्बर दीपावली, 8 नवम्बर गोवर्धन पूजा, 9 नवम्बर भैया दोज, 21 नवम्बर बारावफात, 23 नवम्बर गुरुनानक जयन्ती तथा 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।


ये रहेंगे 22 ऐच्छिक अवकाश
एक जनवरी, 2018 क्रिश्चियन नव वर्ष दिवस, 24 जनवरी देवनारायण जयन्ती, 29 जनवरी विश्वकर्मा जयन्ती, 30 जनवरी स्वामी रामचरण जयन्ती, 31 जनवरी गुरु रविदास जयन्ती, 3 फरवरी गाडगे महाराज जयन्ती, 10 फरवरी महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती, 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुल जयन्ती, 13 अप्रैल सैन जयन्ती, 14 अप्रैल बैशाखी, 18 अप्रैल परशुराम जयन्ती, 30 अप्रैल बुद्ध पूर्णिमा, दो मई शब-ए-बारात, 15 जून जुमातुलविदा, 27 जुलाई गुरु पूर्णिमा, दो सितम्बर थदडी, 13 सितम्बर गणेश चतुर्थी , 14 सितम्बर संवत्सरी, 29 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी, 18 अक्टूबर महानवमी, 27 अक्टूबर करवा चौथ तथा 31 दिसम्बर को पाश्र्वनाथ जयन्ती का ऐच्छिक अवकाश रहेगा।

इन ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कर्मचारी को चुनकर उपभोग करने की अनुज्ञा प्रदान की जायेगी। कलैण्डर वर्ष में समस्त शनिवार एवं रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश वित्त (मार्गोपाय) विभाग द्वारा पृथक से प्रकाशित होगा।

स्थानीय मेला एवं त्यौहार आदि के उपलक्ष में प्रत्येक जिले में सम्बन्धित जिला कलेक्टर एवं दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालयों में प्रमुख आवासीय या आवासीय आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली दो स्थानीय अवकाश घोषित करेंगे। कोटा जिले में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वत: जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जायेगा। मुस्लिम अवकाश चन्द्रमा दिखायी देने पर निर्भर करेंगे तथा ये आदेश राजकीय कार्यालयों पर लागू होंगे।