
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व जारी करने की सरकार से मांग करी है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर सभी कर्मचारियों भी आम लोगों की तरह विशेष खरीददारी करते हैं जिसके लिए समय पर वेतन मिलना आवश्यक हो जाता हैं। इससे कि कर्मचारी व उसका परिवार खुशी से त्यौहार मना सकता हैं। इस बार दीपावली चूंकि माह के अंतिम दिनांक को है अतः सरकार से आग्रह है कि शिक्षकों को वेतन दीपावली पूर्व जारी करें।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा ने बताया कि जिस तरह अन्य विभागों के कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस व वेतन भुगतान समय पर जारी करते हैं, इसी तरह शिक्षकों की भी मांग पूरी की जाए।
वहीं, दिवाली के अवसर पर भजनलाल सरकार ने राजस्थान के कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर बोनस देने का आदेश जारी किये थे। जिसके तहत बोनस के रूप में प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए मिलेंगे। इसका राज्य सरकार के 6 लाख कर्मचारियों के साथ ही पंचायत समिति व जिला परिषद कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों को 20 अक्टूबर तक लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
Published on:
21 Oct 2024 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
