25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में लागू होगा नए मोटर व्हीकल एक्ट, अब तक ये संशोधन, इन जुर्मानों से मिली राहत

राजस्थान में नए मोटर व्हीकल एक्ट ( New Motor Vehicle Act 2019 in Rajasthan ) : परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में लागू होगा एक्ट

2 min read
Google source verification
jaipur traffic police

राजस्थान में नए मोटर व्हीकल एक्ट में अब तक हुए ये संशोधन, इन जुर्मानों से मिली जनता को राहत

जयपुर। केन्द्र का संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट ( New Motor Vehicle Act 2019 ) विवादों के बीच देश में लागू हो चुका है। राजस्थान में अभी एक्ट लागू नहीं किया गया है। राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government ) ने एक्ट में संशोधन करने की बात कही है। कुछ जुर्माने पर राज्य सरकार ने काफी राहत भी दे दी हैं, फिर भी अभी तक एक्ट पूरी तरह से यहां लागू नहीं हो सका है। एक्ट लागू होने के एक महीने बाद भी राजस्थान में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ( Pratap Singh Khachariyawas ) ने इसे लेकर कहा है कि निकाय चुनाव से पहले एक्ट को राजस्थान में लागू कर दिया जाएगा।


ये कुछ जुर्मानें हैं जिन्हें राज्य सरकार ने संसोधित किया है

अपराध ------------------ केन्द्र का जुर्माना ----------- राज्य में संशोधित प्रस्ताव

सामान्य अपराध ------------ पहले 500 दूसरा 1500 ----------- 200-500

बिना सीट बैल्ट -----------------1000 --------------------------- 500

दोपहिया वाहन दो से अधिक ---- 1000 --------------------------- 500

रेड लाइट क्रॉस ------------------- 1000-2000 ----------------- 200-500

बिना रजिस्ट्रेशन----------------- 5000-10,000 --------- दोपहिया 2000, भारी-5000

बिना लाइसेंस -------------------- 5000 ------------------ दोपहिया:1000, चारपहिया: 2500

ओवरस्पीड ----------------------- 5000 ------------------ भारी-500, गैरपरिवहन-1000

अयोग्य चालक ------------------ 10,000 ------------------------- 5000

ओवरटेकिंग -------------------- 5000-10,000 ----------------- 1000-2000

स्टॉप लाइन पार करना ---------- 1000-2000 ----------------------- 200
बिना इंश्योरेंस ------------------ 2000-4000 ----------------- दोपहिया-500, भारी वाहन-100, गैरपरिवहन-2000

एक्ट लागू होने के बाद क्या बदलाव आया

-राजधानी सहित प्रदेश में लाइसेंस आवेदक बढ़े हैं। जयपुर में 10 हजार लोग कतार में हैं।

-17 साल के कम आयु के किशोर अब वाहन चलाने से कतराते हैं। उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनना बंद हो गए।

-यातायात पुलिस के चालानों की संख्या में कटौती हो रही है।

-पीयूसी बनवाने वाले वाहनों की संख्या 25 फीसदी बढ़ गई है।

-पुराने वाहनों का खत्म हुआ बीमा बनवाने वालों की संख्या बढ़ गई।

डीजी लॉकर का उपयोग करें
सड़क परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि डीजी लॉकर में रखे गए लाइसेंस और आरसी आदि दस्तावेजों को मूल दस्तावेज की तरह की माना जाएगा। इस संबंध में राजस्थान परिहवन विभाग ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोग एम परिवहन एप और डीजी लॉकर में अपने दस्तावेज सुरक्षित कर रख सकते हैं। जरूरत पडऩे पर यातायात पुलिस को दिखा सकते हैं।