
जयपुर। प्रदेश में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। 8 अप्रैल को राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 से 8 डिग्री अधिक है। इन जिलों में लू जैसे हालात बन गए हैं और जनजीवन प्रभावित होने लगा है।
बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह प्रदेश का सबसे गर्म जिला बन गया है। वहीं शेष कई जिलों में भी तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच बना हुआ है। गर्मी की तीव्रता के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है और लोग जरूरी कामों के अलावा घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह गर्मी जलवायु परिवर्तन और लगातार घटती हरियाली का परिणाम है। आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने, पानी भरपूर पीने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
Published on:
08 Apr 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
