
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के बांसवाड़ा में मंगलवार को सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 9 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इससे पहले मंगलवार को दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा में साढ़े चार और माउंट आबू डूंगरपुर में चार इंच दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में शाम को भारी बारिश कर कर चला। सांगानेर एयरपोर्ट पर दो इंच से अधिक बारिश हुई।
उदयपुर में तेज बारिश का दौर लगभग पौन घंटे तक चला। इस दौरान सड़कों पर व कई क्षेत्रों में पानी भर गया। झुंझुनूं में सुबह 4-6 बजे तक तेज बारिश हुई। और नींद खुलने से पहले खेत लबालब हो गए। वहीं बीती रात खंडेला, रामगढ़ शेखावाटी, सीकर शहर सीकर ग्रामीण में बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिनमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर जिले शामिल है। वहीं, 9 जिलों में भारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, टोंक और उदयपुर जिले शामिल है। इसके अलावा अजमेर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में भी बारिश होने की संभावना है।
Published on:
11 Sept 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
