25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू, आज से सुने जाएंगे जरूरी केस

Rajasthan High Court : राजस्थान हाईकोर्ट में आज 2 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है। इस दौरान अदालतों में 27 जून तक सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक सिर्फ आवश्यक प्रकरणों पर ही सुनवाई होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan High Court Summer Vacation begins 2 June important cases will be Heard from Today

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan High Court : राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। इस दौरान अदालतों में 27 जून तक सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक आवश्यक प्रकरणों पर ही सुनवाई होगी। 30 जून को अदालतों में नियमित कामकाज शुरू होगा, अदालतों का समय सुबह 10.30 से सायं 4.30 बजे तक हो जाएगा।

हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में सुनवाई के शिड्यूल में आंशिक संशोधन

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में सुनवाई के शिड्यूल में आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 23 से 27 जून तक प्रमिल कुमार माथुर सुनवाई करने वाले थे, लेकिन अब आशुतोष कुमार 23 से 25 जून तक, सुदेश बंसल 26-27 जून को सुनवाई करेंगे। मुकेश राजपुरोहित 2 से 6 जून, आनन्द शर्मा 9 से 13 जून और मनीष शर्मा 16 से 20 जून तक सुनवाई की जिम्मेदारी दी गई है।

जोधपुर प्रधान पीठ में इस प्रकार होगी सुनवाई

उधर, जोधपुर प्रधान पीठ में 2 से 6 जून तक संदीप शाह, 9 से 13 जून तक सुनील बेनीवाल, 16 से 20 जून तक चंद्रप्रकाश श्रीमाली एवं 23 से 27 जून तक चंद्रशेखर शर्मा की पीठ सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर अजीब स्थिति, अफसर चिंतित-क्या करें, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें :निजी स्कूल फीस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट नाराज, शिक्षा विभाग को दी चेतावनी