3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Rajasthan House: भव्यता और परंपरा का संगम, अब ऐसा नजर आएगा दिल्ली में “नया राजस्थान हाउस”

Rajasthan News: राजस्थान हाउस की दीवारों पर उकेरी जाएगी विरासत, देखें अंदर क्या होगा खास, 70% निर्माण कार्य पूरा, अब नया राजस्थान हाउस दिखेगा कुछ अलग अंदाज़ में।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 26, 2025

Delhi Rajasthan House: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाई जाए और सभी कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्माण स्थल पर विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि लोअर बेसमेंट में अंडरग्राउंड वाटर टैंक और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं भवन के ऊपरी हिस्से का करीब 70 प्रतिशत स्ट्रक्चर निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण में राजस्थान की पारंपरिक कलात्मक स्थापत्य शैली को प्रमुखता से शामिल किया जा रहा है। भवन की बाहरी दीवारों पर धौलपुर सैंडस्टोन का सुंदर प्रयोग किया जाएगा, जो इसकी भव्यता में चार चांद लगाएगा।


यह भी पढ़ें: Property Auction: जयपुर में सस्ता मकान लेने का सुनहरा अवसर,आज से अगले तीन दिन मौका,चूक मत जाना

नवीन राजस्थान हाउस में दो बेसमेंट, भूतल और छह मंजिलों का निर्माण प्रस्तावित है। बेसमेंट में वाहन पार्किंग की सुविधा होगी, जबकि मुख्य भवन में लॉबी, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, डाइनिंग एरिया, फव्वारे, हैंगिंग झूमर और एट्रियम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

पहली मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय और जिम बनाया जाएगा, जबकि छत पर खूबसूरत टैरेस गार्डन, पार्टी हॉल और योग कक्ष की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को भी भव्य रूप में प्रदर्शित करेगा।

यह भी पढ़ें: Housing Lottery: सस्ती दरों पर मिल रहे JDA के भूखण्ड, बढ़ने लगा लोगों का रुझान, 12 जून आवेदन की अंतिम तिथि