22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया घर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

Rajasthan Housing Board Auction 2019: Rajasthan Housing Board Auction 2019: राजस्थान आवासन मंडल 7075 सरप्लस आवासों एवं फ्लैटों की रिवर्स बिडिंग पर आधारित ई-ऑक्शन नवरात्र में 30 सितंबर से शुरू करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan housing board

rajasthan housing board

जयपुर। Rajasthan Housing Board Auction 2019: राजस्थान आवासन मंडल 7075 सरप्लस आवासों एवं फ्लैटों की रिवर्स बिडिंग पर आधारित ई-ऑक्शन नवरात्र में 30 सितंबर से शुरू करेगा। 40 दिन की ट्रेनिंग से लौटते ही आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बैठक लेकर इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।

सीट बेल्ट पहनने का संदेश देने आए गणपति बप्पा, मिट्टी से बनी विशाल प्रतिमा देखने उमड़ रहे श्रद्धालु

हाईकोर्ट ने पूछा समस्या का इलाज, प्रशासन ने कहा मामले ज्यादा, स्टाफ कम

अरोड़ा ने बताया कि बोलीदाता आरक्षित मूल्य के 0.5 परसेंटेज पॉइंट के गुणांक पर ऋणात्मक बोली लगा सकेंगे। रिवर्स बिडिंग के लिए 0 से 25 प्रतिशत और 0 से 50 प्रतिशत की 2 श्रेणियां बनाई गई हैं। जो आवेदक न्यूनतम छूट के साथ बोली लगाएगा, उसे आवास आवंटित किया जाएगा। ई-ऑक्शन विंडो बंद होने के अगले दिन सफल बोलीदाताओं को 10 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा कराने का मांग पत्र जारी किया जाएगा।

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में शुरू की एतिहासिक पहल

Vasundhara Raje समेत सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को खाली करने होंगे सरकारी बंगले, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश


शेष राशि 60 दिन में जमा करानी होगी। पूरी राशि या जरूरी दस्तावेज जमा कराने के बाद 7 दिन में सफल बोलीदाताओं को आवास का पजेशन दिया जाएगा। सभी आवासों का आरक्षित मूल्य 30 अगस्त तक तय कर दिया जाएगा। इसके बाद इन आवासों अथवा फ्लैट्स के नंबर, फोटोग्राफ, नक्शे आदि की जानकारी मंडल की वेबसाइट पर 6 सितंबर से आमजन के लिए उपलब्ध होगी। ( Housing Board Jaipur New Scheme 2019 )

गहलोत राज में किसने सुनाया फरमान, पैसा लाओगे तो ही एसीआर में मिलेगा वैरी गुड और एक्सीलेंट ग्रेड, जानिए