5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोचिंग हब में आवंटन में हाउसिंग बोर्ड इन्हें देगा प्राथमिकता

राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board) की ओर से जयपुर के प्रताप नगर में बनाये जा रहेे कोेचिंग हब (Coaching Hub) के संचालन के लियेे बुधवार को मण्डल में प्रदेश के कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने की, जिसमें लगभग 100 से अधिक कोचिंग संस्थान के संचालकों ने भाग लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
कोचिंग हब में आवंटन में हाउसिंग बोर्ड देगा प्राथमिकता

कोचिंग हब में आवंटन में हाउसिंग बोर्ड देगा प्राथमिकता

कोचिंग हब में आवंटन में हाउसिंग बोर्ड इन्हें देगा प्राथमिकता
- कोचिंग हब संचालन के लिए मण्डल मुख्यालय में कार्यशाला आयोजित
- आयुक्त ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों पर बनाएंगे कोचिंग हब

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board) की ओर से जयपुर के प्रताप नगर में बनाये जा रहेे कोेचिंग हब (Coaching Hub) के संचालन के लियेे बुधवार को मण्डल में प्रदेश के कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने की, जिसमें लगभग 100 से अधिक कोचिंग संस्थान के संचालकों ने भाग लिया।

आवासन आयुक्त ने बताया कि प्रताप नगर आवासीय योजना में मण्डल की ओर से निर्माणाधीन प्रदेश केे प्रथम सुनियोजित कोचिंग हब परिसर में कोचिंग संस्थानों के लिए विभिन्न आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के आकलन के लिए प्रदेश के कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ विचार विमर्श कर उनके सुझाव प्राप्त कियेे गयेे। कार्यशाला में सभी के लगभग यही सुझाव थे कि इस कोचिंग हब में स्थान आवंटन के समय उन लोगों को प्राथमिकता मिले जो पहले से ही इस व्यवसाय में है। कोचिंग हब में आवंटन में पुराने कोचिंग संचालकों को प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग हब में ग्राउंड फ्लोर का ऑक्शन किया जाएगा वहीं अन्य फ्लोरों का आवंटन किया जाएगा। आवंटन की शर्ते जल्द निर्धारित कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग हब में दरों को उचित रखने के भी सुझाव आए है, जिन पर मण्डल सकारात्मक रूप रखेेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर 16 में लगभग 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाले प्रदेष के पहले कोचिंग हब का निर्माण किया जा रहा है। यह कोचिंग हब 67 हजार वर्गमीटर क्षेत्र बनाया जा रहा है।