
आवासन मंडल की योजनाएं लांच करते हुए (फोटो- पत्रिका)
Rajasthan Housing Board: जयपुर: नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को राजस्थान आवासन मंडल की पांच नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं के तहत उदयपुर, बाड़मेर, बूंदी, धौलपुर और बारां जिलों में कुल 667 आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
आवासन मंडल की इन योजनाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लिए आवास शामिल हैं। कुल 667 आवासीय प्रवास पॉट्स में 461 स्वतंत्र भूखंड और 206 बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य आमजन, विशेषकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को किफायती दरों पर मकान उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा भी मौजूद रहे। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य आम नागरिकों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक आवेदक 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इन योजनाओं से न केवल लोगों को सस्ते और सुरक्षित घर मिलेंगे, बल्कि इन जिलों में आवासीय विकास को भी गति मिलेगी। मंडल अधिकारियों का कहना है कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत भूखंड और आवास का आवंटन किया जाएगा। राजस्थान आवासन मंडल की यह पहल आवास की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Published on:
21 Aug 2025 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
