
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर पहुंचे, AICC सदस्यों की लिस्ट तैयार
राजस्थान से कांग्रेस के एआईसीसी सदस्यों और जिला अध्यक्षों की घोषणा का काउंट डाउन शुरू हो गया हैं और इनकी लिस्ट आज कल में आ सकती है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शुक्रवार को जयपुर पहुंच गए है। वे दोपहर में सर्किट हाउस में कांग्रेस के नेताओं और विधायकों से मुलाकात कर रहे है। माना जा रहा हैं कि वे कांग्रेस हाईकमान से लिस्ट को लेकर मंजूरी ले आए हैं और उसे जारी कर देंगे। रंधावा 18 फरवरी को भी जयपुर ही रहेंगे। वे शाम को फिर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
राजस्थान से करीब 60 एआईसीसी प्रतिनिधियों की सूची जारी की जाएगी। कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने जा रहा है और इसमें कार्य समिति के सदस्यों को लेकर मतदान भी कराया जा सकता है। मतदान एआईसीसी के निर्वाचित सदस्यों की ओर से किया जाता है। इसलिए इनके नामों की जल्द घोषणा होना जरूरी है। इसके साथ ही अब बचे हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी जाएगी और राजनीतिक नियुक्तियां भी इसी माह होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार 30 के करीब जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। जयपुर शहर में दो अध्यक्ष बनेंगे। इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण में एक विधायक को जिला अध्यक्ष बनाया जा रहा है। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और प्रदेश कांग्रेस संगठन का खाका तैयार करने में जुटी है। तकरीबन 80 फीसदी ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्त हो चुकी है। इसके अलावा मंडल और नगर अध्यक्ष भी बनाए जा रहे है। सबके नाम लगभग तय हो चुके है।
Published on:
17 Feb 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
