
लोकसभा चुनाव की 'दंगल' से पहले BJP और Congress के बीच ये मुकाबला भी दिलचस्प
[typography_font:14pt]चूरू में कस्वां दिखा रहे तेवर
[typography_font:14pt]जोधपुर की ही तरह गरमाई स्थिति चूरू लोकसभा सीट पर भी दिख रही है। यहां पैरालिम्पिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है। मौजूदा सांसद राहुल कस्वां अपने समर्थक संग 'शक्ति प्रदर्शन' के ज़रिये पार्टी आलाकमान को चुनौती देते दिख रहे हैं। शुक्रवार को भी कस्वां ने समर्थकों संग एक बैठक कर अपनी सियासी ताकत का अहसास करवाया।
[typography_font:14pt]कस्वां जहां केंद्रीय संगठन से टिकट बदलकर उन्हें दिए जाने के इंतज़ार में हैं, वहीं उनके कांग्रेस या आरएलपी से समर्थन लेकर निकर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की भी चर्चाएं और अटकलें परवान पर हैं।
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर आ गया सबसे बड़ा अपडेट
[typography_font:14pt]डैमेज कंट्रोल शुरू, सीएम भी एक्टिव
[typography_font:14pt;" >सूत्रों के अनुसार घोषित उम्मीदवारों को लेकर जोधपुर और चूरू में उठ रहे विवाद के बाद प्रदेश से लेकर एकेन्द्रिय संगठन स्तर तक में 'डैमेज कंट्रोल' शुरू हो गया है। जोधपुर विवाद पर तो खुद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक्टिव मोड पर दिख रहे हैं। सामने आया है कि आज नाराज़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ की मुख्यमंत्री से जयपुर में बातचीत हो सकती है।
Published on:
09 Mar 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
