2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: राजस्थान की इस महिला MLA की वजह से सभी विधायकों को करवाना पड़ रहा मेडिकल टेस्ट

Swine Flu in Rajasthan: बीजेपी विधायक अमृता मेघवाल को स्वाइन फ़्लू की पुष्टि हुई है। बावजूद इसके वे मंगलवार को विधानसभा पहुंच गईं थी।

2 min read
Google source verification
amrita meghwal jalore mla rajasthan swine flu

जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में इन दिनों एक महिला विधायक ने कहर बरपाया हुआ है। ऐसा कहर जिससे सभी के सभी विधायकों की रातों की नींद छिन गई है। इस महिला विधायक का नाम है अमृता मेघवाल। अमृता जालोर से बीजेपी की विधायक हैं।


... इसलिए मचा हुआ विधायकों में हड़कंप
दरअसल, बीजेपी विधायक अमृता मेघवाल को स्वाइन फ़्लू की पुष्टि हुई है। बावजूद इसके वे मंगलवार को विधानसभा पहुंच गईं थी। जिससे उनके संपर्क में आए लोगों में भी दहशत फैल गई। नौबत यहां तक पहुंच गई कि चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को उनके परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों की गंभीरता से स्क्रीनिंग कराने के निर्देश देने पड़े।

उन्होंने विधायक अमृता मेघवाल के स्वाइन फ्लू पाजीटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की भी स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा ने मेघवाल के स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाए जाने के बाद विधानसभा के चिकित्सकों को भी विशेष स्क्रीनिंग के निर्देश दिए।

विधायकों में स्वाईन फलू जांच की होड
भाजपा विधायिका अमृता मेघवाल के स्वाईन फलू पोजिटिव पाए जाने के बाद राजस्थान विधानसभा में हडकंप मचा हुआ है और विधायकों में जांच कराने की होड लगी हुई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि विधानसभा परिसर में स्थित चिकित्सा प्रकोष्ठ में बुधवार को सरकारी सचेतक मदन राठौड सहित लगभग दो दर्जन विधायकों ने स्वाईन फलू की जांच करायी है।

इन विधायकों ने करवाई जांचें
विधानसभा परिसर में स्वाईन फलू की स्वैच्छा से जांच कराने वाले विधायकों में सरकारी सचेतक मदन राठौड, राजकुमारी, घनश्याम जाटव, प्रेम चद, धुलीचंद, प्रताप लाल ,अनिता कटारा, श्रीराम, तरूण सागर, राजेन्द्र यादव आदि शामिल है।

सरकारी सचेतक राजेन्द्र राठौड ने कहा कि स्वाईन फलू की जांच कराना एक सामान्य प्रक्रिया है और सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तक रहना चाहिये। राठौड ने कहा कि उन्होंने भी इसकी जांच करवाई है।

विधायकों में जांच कराने की यह होड काफी लम्बे समय से बीमार चल रही भाजपा विधायक अमृता मेघवाल के बीमारी की हालत में सदन में आ जाने ओर उसके बाद उन्हें स्वाइन फलू होने की पुष्टि होने के कारण हुई है।

गौरतलब है कि राजस्थान में स्वाईन फलू की चपेट में आने से मांडलगढ की विधायिका कीर्तिकुमार की मृत्यु हो चुकी है और भाजपा की विधायक नरपत सिंह राजवी इसकी चपेट में है।