Rajasthan New Cabinet Soon : राजस्थान सीएम और दो डिप्टी सीएम ने अपने पद की शपथ ले ली है। अब सभी को राजस्थान कैबिनेट के विस्तार का इंतजार है। राजस्थान मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों के नाम दिल्ली से तय हो गए हैं। अब बस शपथ की तैयारियां तेज गति से हो रही है। भजनलाल सरकार इस वक्त एक्शन मोड में है। विधानसभा सत्र कल से बुलाने की तैयारी है। कालीचरण सराफ प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिए गए हैं। वहीं सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। प्रोटेम स्पीकर यह इशारा कर रही है कि बस कैबिनेट के मत्रियों को एक या दो दिन में शपथ दिलाई जाएंगी।