
Rajasthan New District : जयपुर। नए जिलों की घोषणा के साथ ही शनिवार को प्रदेश के कई स्थानों पर धरना-प्रदर्शन हुए। भरतपुर जिले के कामां कस्बे को जिला नहीं बनाए जाने के विरोध में जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री गहलोत व राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने विधायक आवास का घेराव करने के लिए कूच किया, तो पुलिस इन्हें रोक लिया। इसके बाद लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गए। इधर, चूरू जिले के सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे जनहित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के आह्वान पर कस्बे के बाजार बंद रहे।
लोगों ने हाईवे व अन्य सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इधर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, चूरू जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द मांडिया, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय ढ़ेनवाल, पार्षद राकेश तंवर, कांग्रेस पार्षद इकबाल खां, युवक कांग्रेस अध्यक्ष किशन तंवर, विधानसभा समन्वयक रामचन्द्र गोदारा आदि ने पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र भेज दिए। बीदासर के गांधी चौक पर भी लोगों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तथा विधायक के खिलाफ नारे लगाए।
स्वतंत्र जिला बनाने की मांग
बहरोड़-नीमराणा को जिला न बनाकर कोटपूतली-बहरोड़ को संयुक्त जिला बनाने की घोषणा के विरोध मेंभाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने कहा कि बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र की अनदेखी राठ क्षेत्र का अपमान है। बाद में सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
यहां भी उठे विरोध के स्वर
उदयपुर जिले के सराड़ा को जिला नहीं बनाने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध रैली निकाली। धरना-प्रदर्शन के दौरान बस स्टैंड पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता पुतले जलाने की बात पर अड़ गए। कुछ देर विवाद के बाद मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ को जिला नहीं बनाने के विरोध में शनिवार को सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान अभियान समिति के बैनर तले नागरिकों ने गोयल चौत पर धरना दिया। समिति ने सोमवार को बाजार बंद रखने तथा जयपुर जाकर मुख्यंमत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
- हनुमानगढ़ जिले के नोहर को जिला नहीं बनाने पर लोगों में आक्रोश है। नागरिकों ने रविवार बैठक बुलाने की घोषणा की है।
जिला नहीं बनाने के विरोध में सोमवार को जालोर जिले का भीनमाल कस्बा बंद रहेगा। शहरवासियों, व्यापारियों संगठनों व सामाजिक संगठनों ने बैठक बुलाकर इसकी घोषणा की। इस दौरान भीनमाल को जालोर में यथावत रखने की मांग की गई। बैठक में पहुंचे विधायक पूराराम चौधरी से लोगों ने इस्तीफा देने की मांग की। विधायक चौधरी व सांसद देवजी पटेल के विरोध में निंदा प्रस्ताव भी लिया गया।
Published on:
19 Mar 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
